अवैध शराब के 27 कार्टून एवं पिकअप सहित आरोपी गिरफ्तार

अवैध शराब के कुल 27 कार्टन मय पिकअप नम्बर आरजे 10 जीबी 5695 के आरोपी जितेन्द्र सिंह गिरफ्तार, पुलिस थाना नेछवा व डीएसटी टीम सीकर की संयुक्त कार्यवाही

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now


थाना अधिकारी को मुखबिर से सूचना मिली कि सालासर की तरफ से एक पिक-अप गाडी नम्बर आरजे 10 जीबी 5695 अवैध शराब से भरी हुई आने की संभावना है, जिस पर पुलिस जुलियासर स्टेण्ड पहुचकर नाकाबंदी की गई तो दौराने नाकाबंदी मुखबीर से प्राप्त सूचना के मुताबिक उक्त पिक-अप आयी जिसको रोकना चाहा तो पिकअप में बैठे दोनों व्यक्ति पिक-अप गाडी से उतर कर भाग गये। जिस पर उक्त दोनों शक्सों का पीछा करने पर एक शक्स जो पिक-अप गाडी में चालक के पासवाली सीट पर बैठा था उसको पकड़ कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम जितेन्द्र सिंह पुत्र श्री मोहन सिंह जाति राजपुत उम्र 21 साल निवासी बोची पुलिस थाना नेछवा जिला सीकर होना बताया

दुसरा व्यक्ति जो पिक अप गाडी चालक था वह रात्री का समय होने के कारण अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया जिसके बारे में गिरफ्तार शुदा जितेन्द्र सिंह से पूछा तो बताया कि भागने वाला जितेन्द्र सिंह पुत्र श्री मोहन सिंह जाति राजपुत निवासी बोची थाना नेछवा था। जिस पर पिक-अप गाड़ी की तलाशी ली गई तो पिक-अप के अन्दर अवैध शराब से भरे कुल 27 कार्टून मिले।

जिस पर अवैध शराब व पिक-अप नम्बर आर जे 10 जीबी 5695 को जरिये फर्द जप्त किया जाकर मौके से रवाना होकर चालक जितेन्द्र सिंह पुत्र श्री मोहन सिंह जाति राजपुत निवासी बोची पुलिस थाना नेछवा जिला सीकर व गिरफ्तारशुदा आरोपी सहायक चालक जितेन्द्र सिंह पुत्र श्री मोहन सिंह जाति राजपुत उम्र 21 साल निवासी बोची पुलिस थाना नेछवा जिला सीकर के विरूद्ध वापसी थाना पर अभियोग संख्या 243 / 2022 धारा 19 / 54, 54ए राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 में पंजिबद्ध कर आरोपी से अवैध शराब परिवहन करने के बारे में अनुसंधान, पूछताछ व फरार आरोपी की तलाश जारी |