पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया हत्या में वांटेड तीन आरोपियों को गिरफ्तार पुलिस ने किया

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया हत्या में वांटेड तीन आरोपियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनू पुलिस ने कुख्यात लाल कोठी गैंग के नामजद कुल 13 आरोपियों में से 9 पर इनाम घोषित किया गया था. इनमें से हर एक की गिरफ्तारी पर 5,000 रुपए का इनाम घोषित किया था.

पूर्व छात्रसंघ हत्याकांड में  तीन आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली स्पेशल सैल पुलिस की मदद से पकडा, दिल्ली में   साफ सफाई का काम करते मिले,
दिल्ली स्पेशल सैल की सहायता से झुंझुनूं पुलिस ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया हत्याकांड में तीन और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने सदर थाना इलाके मालसर निवासी दिनेश मालसरिया, चिड़ावा थाना के केहरपुरा कला निवासी मंजीत झांझड़िया व बजावा रावत का थाना गुढ़ा हाल आबाद गुढ़ा मोड़ झुंझुनूं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर 5 हजार का इनाम घोषित किया था। तीनों आरोपियों पर जिले के अलग अलग थानों में विभिन्न मामले दर्ज है।

दिल्ली में कर रहे थे गटर सफाई का काम
तीनों आरोपी लगभग 20 दिन से दिल्ली में पहचान छुपाकर रह रहे थें, पैसे खत्म हुए तो दिल्ली में सुलभ शौचालय में गटर सफाई का काम शुरू कर दिया। साथ ही सफाई ठेकेदार  से मिलकर दिल्ली सड़को पर नाली सफाई का भी काम कर रहें थें। झुंझुनूं पुलिस ने इस मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार चुकी है।

आरोपियों ने 9 सितम्बर को काटली नदी के पास पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया के साथ लोहे के सरिये और लाठी डंडों से गंभीर मारपीट की थी, जिसके बाद राकेश को गंभीर हालात में अस्पताल ले जाया गया था,जहां उसकी मौत हो गई थी। इस संबंध में मृतक के पिता महेन्द्र सिंह की ओर बगड़ थाना में रिपोर्ट दी गई थी।