राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में ग्रामीणों की शिकायत से नाराज AEN ने सबके सामने पैंट उतार दी। जब लोगों ने समझाकर कमरे में बैठाया तो AEN ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और पुलिस बुला ली। मामला सीकर के फतेहपुर में स्थित बीबीपुर बड़ा में यह घटना हुई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के निर्माण कार्य की जांच करने पहुंचे असिस्टेंट इंजीनियर (AEN) अर्जुन राम ने लोगों के सामने ही अपना पैंट खोल दी।
सरकारी इंजीनियर का ग्रामीणों के सामने पट खोलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सीएचसी के घटिया निर्माण सामग्री का मामला, AEN ने उतारी अपनी पेंट, ग्रामीणों ने बंद किया कमरे में, पुलिस आने के बाद निकाला कमरे से बाहर।
फतेहपुर। कस्बे के निकटवर्ती ग्राम बीबीपुर बड़ा में 5 करोड़ 35 लाख़ रुपए की लागत से भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें शनिवार को घटिया निर्माण सामग्री का आरोप लगाते हुए ग्रामीणजनों ने इसकी शिकायत एनआरएचएम विभाग के AEN को की।
जिसपर AEN अर्जुन सिंह ग्रामीणों की शिकायत पर सीएससी निर्माण कार्य स्थल पहुंचे जब ग्रामीणों ने घटिया निर्माण सामग्री की बात AEN से कहीं तो AEN ग्रामीणो पर गुस्सा हो गए और अपनी पेंट तक उतार डाली। AEN द्वारा ग्रामीणों को अनर्गल शब्द कहे जाने के बाद ग्रामीनो ने AEN को एक कमरे में बिठाया ।
इसके बाद अंदर से aen ने कमरे को कुंडी लगा ली, ऐसे में कमरे के अंदर से AEN अर्जुन सिंह ने पुरे घटनाक्रम की सूचना सदर थाना पुलिस फतेहपुर को दी। जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद Aen को कमरे से बाहर निकाला और ग्रामीणों के साथ पुलिस और aen ने दोबारा निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे। लेकिन पुलिस आने के बाद aen के सुर बदले हुए नजर आए और aen ने भी यह माना कि यह निर्माण कार्य बहुत ही घटिया स्तर का हुआ है। जिसे तोड़कर अब दोबारा बनवाया जाएगा। लेकिन पेंट उतारने का वीडियो और अभी खबर पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय।