Rajkot Game Zone Fire: राजकोट के गेमजोन में लगी भीषण आग, 24 से ज्यादा लोगों की मौत

गुजरात के राजकोट शहर के कालावड रोड पर स्थित TRP गेम जोन में शनिवार शाम 5.30 बजे भीषण आग लग गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

हादसे में 12 समेत बच्चे समेत 24 लोगों की मौत हो गई। अब तक 25 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है।

प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। मृतकों के शव इतनी बुरी तरह झुलसे हैं कि उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किया जाएगा। अभी प्रशासन यह नहीं बता पाया है कि आग लगने के वक्त गेम जोन में कितने लोग मौजूद थे। आग पर 3 घंटे में काबू पाया गया। वहीं गुजरात के सीएम ने भी इस घटना को लेकर संज्ञान लिया है और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।