Amrit Bharat Station: मोदी करेंगे झुंझुनूं रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास, छह अगस्त को होगा कार्यक्रम
जयपुर :आजादी के अमृतकाल में राजस्थान के 82 रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा. ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत इन स्टेशनों का पुनरुद्धार किया जाएगा.
इनमें 55 रेलवे स्टेशनों का पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आगामी 6 अगस्त को वर्चुअली शिलान्यास करेंगे. इन स्टेशनों का कायाकल्प हो जाने से राजस्थान का रेलवे ढांचा मजबूत होगा. ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत राजस्थान में इससे पहले कुछ बड़े स्टेशनों के रिनोवेशन का काम शुरू हो चुका है.
पीएम मोदी कल करेंगे वर्चुअल शिलान्यास
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। देश के 508 रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधा विकास कार्यों का 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। इसमें झुंझुनूं रेलवे स्टेशन भी शामिल है।
दरअसल केंद्र सरकार की ओर से देश के 1309 रेलवे स्टेशनों को अमृत रेलवे स्टेशन में शामिल कर वहां यात्री सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इसके तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के 47 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना में पुनर्विकास किया जाएगा।
जिस पर 2400 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं तथा मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन किया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के 12 स्टेशनों जिसमें झुंझुनूं, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, फुलेरा, बालोतरा, रेवाड़ी, बांदीकुई, अलवर, नरेना, सीकर, नारनौल, रींगस, झुंझुनूं और आसलपुर जोबनेर स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लगभग 1150 करोड रुपए की लागत से, बीकानेर मंडल के 10 स्टेशनों हिसार, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, चूरू, हनुमानगढ़, लालगढ़, सादुलपुर, रतनगढ़, सिरसा और भिवानी स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लगभग 200 करोड रुपए की लागत से, अजमेर मंडल के 10 स्टेशनों सोजत रोड, मावली, राणाप्रताप नगर, डूंगरपुर, मारवाड़ पिंडवाड़ा, जंक्शन, फालना, कपासन, भीलवाड़ा और बिजयनगर स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत 180 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से तथा काम होंगे।
जोधपुर मंडल के 15 स्टेशनों जोधपुर, जैसलमेर, सुजानगढ़, बालोतरा, गोटन, डीडवाना, रामदेवरा, डेगाना, नागौर, फलोदी, रेन, मेड़ता रोड, बाड़मेर, नोखा और देशनोक स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत 860 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से पुनर्विकास किया जा रहा है।
अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों पर लैंडस्केप के साथ सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार, टू-व्हीलर, फोर व्हीलर और ऑटो रिक्शा के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधा, यात्री क्षमता के अनुसार पर्याप्त क्षेत्र में वेटिंग रूम का निर्माण, कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान, वेटिंग रूम, स्टेशन बिल्डिंग के आंतरिक व बाहरी भाग में उत्कृष्ट साज-सज्जा जैसे काम होंगे