बलात्कार के आरोपी जालिम को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल
महिला का अश्लील वीडियों बनाकर करता था ब्लैकमेल
Jhunjhunu News झुंझुनूं 09 जून 22 महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर उमेश चंद्र दत्ता (IPS). झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा(IPS) के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुझुनू डॉ तेजपालसिंह (RPS) एवं रोहिताशलाल देवेन्दा (RPS) वृताधिकारी वृत झुंझुनूं ग्रामीण के निकट सुपरवीजन में मन थानाधिकारी श्रवण कुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बगड़ द्वारा गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये वाछित अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान गठित टीम महेन्द्रसिंह एचसी 2518 मय दिनेश कुमार एचसी 81 साईबर सैल, सन्दीप कुमार कानि 1192, प्रकाशचन्द्र कानि 1470 द्वारा मुकदमा नम्बर 87/ 2022 धारा 376,504384 भादस थाना बगड़ में आरोपी जालिम भारती पुत्र भगवान भारती जाति गोस्वामी उम्र 28 साल निवासी यही का बास सरवडी पुलिस थाना कल्याणपुर जिला बाडमेर हाल निवासी वार्ड नम्बर 08 राज रानी सती रोड मुकुन्दगढ मण्डी पुलिस थाना मुकुन्दगढ जिला झुंझुनूं का लगातार पिछा करते हुए 850 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश से दस्तायाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. जालिम भारती पुत्र भगवान भारती जाति गोस्वामी उम्र 28 साल निवासी यही का बास सरवड़ी पुलिस थाना कल्याणपुर जिला बाड़मेर हाल निवासी वार्ड नम्बर 08 राज रानी सती रोड मुकुन्दगढ मण्डी पुलिस थाना मुकुन्दगढ़ जिला झुंझुनूं