पुलिस थाना खेतड़ीनगर व जिला स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही, आरोपी कुलदीप उर्फ केडी उर्फ मदारी को अवैध देशी पिस्टल व 07 जिन्दा कारतूस (लोडेड) सहित किया गिरफ्तार
श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रैंज जयपुर श्री उमेश चन्द दत्ता (IPS), श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं श्री मृदुल कच्छावा (IPS) के निर्देशन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं डॉ० तेजपाल सिंह आरपीएस एवं श्री राजेश कसाना आरपीएस वृताधिकारी वृत खेतडी के निकट सुपरवीजन में मन हरिकृष्ण तंवर उनि० थानाधिकारी थाना खेतडीनगर व जिला स्पेशल टीम झुन्झुनूं द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए आरोपी कुलदीप उर्फ केडी उर्फ मदारी को मय एक देशी पिस्टल एवं 07 जिन्दा कारतुस के गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण :
दिनांक 16.10.22 को श्री शशीकान्त एचसी 95 जिला स्पेशल टीम ने मय जाब्ता श्री महेन्द्र कानि. 282, श्री सुरेश कानि 877. श्री महेन्द्र कानि 282, श्री प्रदीप कानि 350, श्री हरिश कानि 925, श्री विक्रम कानि 1038 मय सरकारी वाहन टीयुवी आरजे 18 युबी 3601 चालक विकास कुमार कानि 1020 के उपस्थित थाना होकर मन थानाधिकारी को बताया कि एक व्यक्ति जो अवैध हथियार लिये एचसीएल कम्पनी में पिछे की तरफ पहाडी क्षेत्र में घूम रहा है, जो कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है।
उक्त ईतला पर मन थानाधिकारी मय जाप्ता श्री राकेश कानि 299, श्री मनीष कानि 157, श्री दीपक कानि 1577 मय अनुसंधान बॉक्स मय लैपटॉप, प्रिंटर, मय प्राईवेट वाहन मय श्री शशीकान्त एचसी 95 जिला स्पेंशल टीम ने मय जाब्ता श्री महेन्द्र कानि. 282, श्री सुरेश कानि 877, श्री महेन्द्र कानि 282, श्री प्रदीप कानि 350, श्री हरिश कानि 925, श्री विक्रम कानि 1038 मय सरकारी वाहन टीयूवी आरजे 18 युबी 3601 चालक विकास कुमार कानि 1020 के थाना से रवाना होकर एचसीएल कम्पनी के पिछे की तरफ पहुंचा तो एक व्यक्ति पहाडियों में घुमता दिखाई दिया, मन थानाधिकारी मय जाब्ता के जैसे ही उक्त शख्स के पास वाहन को रोका गया तो शख्स बावर्दी पुलिस जाब्ता को देखकर पहाडी क्षेत्र में भागने लगा।
थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा शख्स का पीछा किया गया और करीब 300 मीटर पीछा कर घेराबंदी करके पकड़ा। मन थानाधिकारी द्वारा शख्स को अचानक पुलिस बावर्दी जाब्ता को देखकर भागने के बारें में पूछा गया तो सकपका गया और कोई जवाब नहीं दिया। मन थानाधिकारी द्वारा शख्स की तलाशी ली गई तो पहनी हुई लोवर में आगे बॉयी तरफ बेल्ट में एक देशी पिस्टल दबा हुआ मिला, जिसकी मैग्जीन में 7 कारतूस लोड मिले। मन थानाधिकारी द्वारा शख्स से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम कुलदीप उर्फ केडी उर्फ मदारी पुत्र श्री भोलाराम जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी टीबा थाना मेहाडा होना बताया।
शख्स कुलदीप उर्फ केडी उर्फ मदारी से अपने कब्जे में देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस रखने बाबत लाईसेंस/अनुज्ञा पत्र बाबत पूछा गया तो अपने पास किसी प्रकार का लाईसेंस / अनुज्ञा पत्र नही होना बताया। मुलजिम के कब्जे में मिले अवैध देशी पिस्टल व 7 जिन्दा कारतुसों को जरिये फर्द जब्त किया गया है व मुल्जिम को जरिये फर्द मौके पर ही गिरफतार किया गया है। मुल्जिम के विरूद्व थाना पर मुकदमा नम्बर 208 / 22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजिबद्ध किया गया है। मुलजिम से प्रकरण में अनुसंधान जारी है।