बाजार में दिनदहाड़े हथियारों के दम पर हुई लूट बोलेरो सवार युवकों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम
सिंघाना में सोमवार को एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमला करने के बाद आरोपी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर नारनौल के तरफ फरार हो गए। इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी हालत गंभीर होने पर झुंझुनूं रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार मानोता कलां निवासी धर्मेंद्र पुत्र शीशराम गुर्जर बुहाना मोड़ स्थित सड़क किनारे खड़ा होकर अपने साथी अजय पुत्र जुगलाल व कपिल पुत्र दूलीचंद निवासी मानोता खुर्द के साथ बात कर रहा था।
इसी दौरान बोलेरो में सवार युवको ने सड़क किनारे खड़े युवक पर 10 से 12 लोगों ने किया हमला, बोलेरो सवार युवकों ने पिस्टल, चाकू, रॉड व सरिए से किया हमला