वात रोगों में कारगर है आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति – डॉ.बाजिया
झुंझुनूं, 24 मार्च। आयुर्वेद विभाग झुन्झुनू की ओर से गुरूवार को राजकीय आयुर्वेद औषधालय एवं जराव्याधि निवारण केन्द्र बी.डी.के अस्पताल झुन्झुनू में आयोजित निःशुल्क वात रोग चिकित्सा शिविर में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए पीएमओ डॉ. वी.डी. बाजिया ने कहा कि वृद्वावस्था में स्वभाविक रूप से वात दोष प्रवृद्व होता है एवं उसके कारण होने वाली विभिन्न वात व्याधियों में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति अधिक कारगर है। वर्तमान युग आयुर्वेद एवं एलोपैथी के समन्वय का है जिस हेतु आवश्यक अनुसंधान अपेक्षित हैं।
शिविर के उद्घाटन सत्रा में आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डॉ. जितेन्द्र स्वामी, प्रमुख विशेषज्ञ एनिस्थिसीया डॉ. अंजना माथुर, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने वातरोगों पर विस्तार से चर्चा कर अपने अनुभव आमजन के साथ साझा किये।
शिविर मेें कुल 173 रोगी लाभान्वित हुये। विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में डॉ. महेश माटोलिया, डॉ. विनोद शर्मा, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. मोनिका शर्मा ने अपनी सेवायें प्रदान की। राजस्थान औषधालय प्रा. लि. मुम्बई के सहयोग से सभी रोगियों को निःशुल्क औषधियॉं वितरित की गयी।
इस अवसर पर विभागीय कार्मिक नथमल स्वामी, मेहरबानी, रेणुबाला, सुनिता कुमारी, पूनमबाई व अमरसिंह ने शिविर की व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया।