बच्चों के मुद्दों पर सभी संवेदनशील होकर कार्य करें:डॉ.तेजपाल सिंह
ऑपरेशन मिलाप तृतीय, पोक्सो, बाल अधिकारों को लेकर बैठक का आयोजन
झुंझुनूं। पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में गुरुवार को पुलिस प्रशासन, बाल अधिकारिता विभाग व चाईल्ड लाईन 1098 के संयुक्त तत्वाधान में ऑपरेशन मिलाप तृतीय व बाल अधिकारों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी पुलिस थानों के बाल कल्याण अधिकारी, जिला बाल कल्याण समिति, बाल अधिकारिता विभाग, चाईल्ड लाईन, एचटीयू टीम सहित स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.तेजपाल सिंह ने कहां कि ऑपरेशन मिलाप तृतीय के तहत जो बच्चें गुमशुदा है उनको खोजने के लिए सभी को सामूहिक रूप से प्रयास करने के निर्देश दिऐं गऐं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में बाल श्रमिकों की संख्या बहुत ही कम है जिसे पूर्णतया खत्म किया जा सकता है।
डॉ.सिंह ने कहां कि बच्चों के साथ अनेक प्रकार की अनैतिक घटनाएं घटित हो रही है बच्चों के साथ लैंगिक शोषण, शारीरिक शोषण,बाल श्रम व बाल विवाह जैसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए बच्चों के प्रति संवेदनशील होकर बच्चों को राहत प्रदान करने के कार्य पर बल दिया जाऐं। जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अर्चना चौधरी द्वारा जिले में बाल देखरेख व संरक्षण वाले बच्चों की स्थिति को स्पष्ट करते हुए बाल कल्याण समिति की भूमिका पर प्रकाश डाला। बाल अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक प्रिया चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए बच्चों के लिए विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। पुलिस उप अधीक्षक नेहा अग्रवाल द्वारा ऑपरेशन मिलाप तृतीय को लेकर चर्चा की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गऐं। इसके अलावा उन्होंने एचटीयू टीम द्वारा जिले में भिश्रावृती व बाल श्रम को लेकर की जा रही कार्यवाही के बारे में भी अवगत करवाया। राजकीय किशोर एवं सम्प्रेषण गृह अधीक्षक अंकित कुमार द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के मुद्दों पर सभी विभागों को संवेदनशील होकर कार्य करने की आवश्यकता है। वही चाईल्ड लाईन निदेशक राजन चौधरी ने संबोधित करते हुए बाल श्रम व नशा मुक्त झुंझुनूं की परिकल्पना पर चर्चा की। सेठ मोतीलाल कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ.प्रेम प्रकाश मेहरा व कुंज बिहारी शर्मा द्वारा कार्यशाला में पोक्सो एक्ट व बालकों के शिक्षा संबंधी प्रावधान की वर्तमान स्थिती के बारे में बताया गया। चाईल्ड लाईन कॉर्डिनेटर विकास राहड़ द्वारा चाईल्ड लाईन 1098 की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण समिति सदस्य मों.अख्तर, भरत लाल नूनिया, मनीषा केडिया, गुड्डी देवी, एचटीयू टीम से अजीत कुमार, रजनी, अमर सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता विजय हिंद जालिमपुरिया, डॉ.बी.बनवारी, विक्रम सिंह, सुमन बुरी,मधु खन्ना, सरला पाठशाला से अनिता पूनिया सहित नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने विचार रखे गऐं। बैठक के अंत में एचटीयू टीम के अजीत कुमार द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया वही कार्यक्रम का संचालन विजय हिंद जालिमपुरिया द्वारा किया गया।