Aadhaar Card अब घर बैठे बनवा सकेंगे पांच साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड, शुरू हो गई ये सुविधा

Baal Aadhaar Card आधार कार्ड पहचान का वो दस्तावेज है जिसका प्रत्येक सरकारी कार्य में उपयोग होता है। बच्चों से लेकर बड़े तक के लिए आधार कार्ड बहुत जरूरी होता है। आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों को भीड़ के चलते परेशानी होती है। विभाग ने पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड बनाने के प्रावधान में बदलाव किया है। अब बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए परिजनों को चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, बल्कि पांच साल से कम उम्र के बालकों का घर पर ही आसानी से आधार बन जाएगा। डाक विभाग ने बच्चों के आधार में परिजनों को छूट दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पांच साल के बच्चे का घर से आधार कार्ड बनाने के लिए डाक विभाग ने पहल की है। जिसके तहत विभाग की टीम आपकी सूचना पर घर पहुंचेगी और निःशुल्क आधार संबंधी प्रक्रिया पूरी करेगी। जो भी अपने बच्चों का आधार बनवाना चाह रहे हैं वो अब घर बैठे ही इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

जिस तरह आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है उसी तरह Blue Aadhar Card भी एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की UIDAI ने वर्ष 2018 में 5 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए ब्लू आधार कार्ड की शुरुवात की थी। जिसमे 12 अंकों की एक विशेष पहचान संख्या होती है। बहुत कम लोग ब्लू आधार कार्ड के बारे में जानते हैं इसलिए आज हम आपको ब्लू आधार कार्ड से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

ब्लू आधार कार्ड क्या है? (Blue Aadhar Card Kya Hai)


जिस तरह आधार कार्ड एक पहचान पत्र के तौर पर उपयोग में लाया जाता है उसी प्रकार ब्लू आधार कार्ड भी पहचान पत्र ही है। हमारे देश में कई प्रकार के आधार कार्ड बनवाए जाते हैं जिनमें से ब्लू आधार कार्ड भी एक है। आपको यह जानना जरूरी है कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ब्लू आधार कार्ड जारी किया जाता है। इसका कलर ब्लू होता है इसलिए इसे ब्लू आधार कार्ड कहते हैं। इसके अलावा इस बाल आधार कार्ड के नाम से भी जाना जाता है।



नॉर्मल आधार कार्ड की तरह बाल आधार कार्ड के लिए बायोमेट्रिक की आवश्यकता नहीं होती है। आप इसे घर बैठे ऑनलाइन कभी भी बनवा सकते हैं। इसके लिए ऑफिशल वेबसाइट जारी की गई है जिसके माध्यम से ब्लू कार्ड बनाना बेहद आसान है। पहले के मुकाबले इस ब्लू कार्ड को बनवाना और भी ज्यादा आसान हो गया है क्योंकि अब इसे बनवाने के लिए बर्थ सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं होती है।

आधार कार्ड किसके लिए बनवाया जाता है?


जैसा कि हमने आपको बताया कि ब्लू आधार कार्ड 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बनवाया जाता है। यह 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बनवाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसमें 12 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है तथा इस कार्ड को बनाने के लिए किसी भी प्रकार की शुल्क की आवश्यकता नहीं होती है। इसके लिए आप घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया हम आगे बताने वाले हैं।

बच्चों के निःशुल्क बनेंगे आधार कार्ड

विभाग बच्चों के आधार कार्ड बनाने का कोई शुल्क नहीं लेगा। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक कराता है तो उन्हें 50 रुपए का शुल्क देना होगा। इसके अलावा विभाग की ओर से सभी डाक केंद्रों में आधार कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई है।

ऐप करना पड़ेगा डाउनलोड

डाक विभाग ने पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के घर बैठे आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था शुरू की है। आधार कार्ड बनाने के लिए परिजन मोबाइल पर डाक विभाग का पोस्ट इन्फो ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आनलाइन पूछी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा। जैसे नाम, पता, मोबाइल नम्बर आदि सूचनाएं देनी होगी। यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद विभाग की टीम बच्चे का आधार कार्ड बनाने आपके घर पहुंचेगी। इसके अलावा डाकपाल को ऑफलाइन सूचना भी दी जा सकती है।

How to Apply Online For Baal Aadhaar Card Application?

आप सभी अभिभावक अपने अपने बच्चो का आधार कार्ड, घर बैठे बनवा सकते है जिसकी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –

• Baal Aadhaar Card Application हेतु सबसे पहले आपको आवेदन करना होगा जिसके लिए आपको सबसे पहले इसकी Direct Application Status पेज पर आना होगा

• इस पेज पर आने के बाद आपको कुछ इस तरह का फॉर्म मिलेगा,

• अब आपको इस फॉर्म को बेहद ध्यान से भरना होगा,

• इसके बाद आपको OTP Verification करना होगा जिसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिससे आपको Reference Number / Token Number मिलेगा जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा,

• इसके बाद 2-3 दिनो के भीतर ही डाकिया आपके घर पर आयेगा आपको बच्चे का आधार कार्ड बना देगा जिसके लिए आपको दस्तावेज के तौर पर बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और  माता पिता में से किसी एक आधार कार्ड देना होगा।

इस प्रकार आपके बच्चे का बाल आधार कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा