Jhunjhunu Breaking News फिल्मी स्टाइल में विवाहिता का अपहरण
झुंझुनूं: देर रात दो गाड़ियों में आए थे बदमाश, पीड़ित परिवार ने विवाहिता के परिजनों पर लगाया अपहरण का आरोप
एसपी के सामने पेश होकर लगाई गुहार, कहा-‘चनाना चौकी और सुल्ताना थाने में नहीं हुई सुनवाई, विवाहिता के अपहरण की वारदात घर के बाहर लगे CCTV में कैद
अप्रैल माह में चनाना के जितेंद्र ने किया था नागौर की युवती से प्रेम विवाह, प्रेम विवाह से जुड़ा हुआ है पूरा मामला
झुंझुनू से जुड़ी हर खबर पाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
???? Click Here ????
सोशल मीडिया पर हुई पहचान, मंदिर में की शादी
जानकारी के मुताबिक- जितेंद्र और मोनिका की जान-पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। 5 अप्रैल 2024 को दोनों अपने-अपने घर से निकल गए। इसके बाद उसी दिन दोनों हिसार (हरियाणा) पहुंच गए और सनातन मंदिर में शादी कर ली। दोनों कुछ दिन साथ रहे और 30 अप्रैल को झुंझुनूं एसपी के सामने पेश हुए। दोनों ने सुरक्षा की मांग की थी।
पुलिस के अनुसार चनाना निवासी जितेन्द्र सोनी ने नी ने दो महीने पहले नागौर निवासी मोनिका से लव मैरिज की थी। इससे लड़की के परिजन नाराज थे। उन्होंने लड़के को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस कारण प्रेमी जोड़ा चनाना के बजाय जयपुर जाकर रहने लग गया। दो दिन पहले ही वह दोनों चनाना आए थे।