Latest Jhunjhunu News in Hindi | झुंझुनूं समाचार | कार अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन पुल से गिरी

Jhunjhunu News झुंझुनू जिले के मंडावा से बड़ी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

कार अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन पुल से गिरी

मंडावा बाईपास पर कार नियंत्रित होकर हवा में लहराती हुई 30 फुट नीचे गड्ढे में जा गिरी

कार सवार युवक सुरक्षित, घटना सोमवार शाम करीब 7:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है

✍️ सक्रिय मानसून का जिलेभर में असर

अलसुबह से छाये बादल अधिकतर इलाकों बारिश जारी, कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश का दौर जारी, बारिश से खरीफ की फसलों को मिलेगा फायदा

✍️  सिंघाना पुलिस ने टॉप टेन बदमाश को किया गिरफ्तार

थानास्तर के टॉप टेन बदमाश विकास उर्फ गजनी को किया गिरफ्तार, घर में घुसकर हमला करने के मामलें था वांछित, आरोपी पर पूर्व में भी तीन मामलें हैं दर्ज, सिंघाना थानाधिकारी कैलाश यादव ने दी जानकारी

✍️ रीको रोड पर जमीनी विवाद में युवक को पेड़ से बांधकर की मारपीट

चिड़ावा: सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया, रेलवे स्टेशन स्थित रीको अंडरपास से आगे जमीन को लेकर चल रहा विवाद, श्रीकृष्ण गोशाला समिति व अन्य पक्ष के बीच चल रहा विवाद, विवादित जमीन पर शिव मंदिर में प्रतिमा स्थापना को रुकवाने पहुंचे थे दूसरे पक्ष के लोग, गुस्साएं लोगों ने कार से आए लोगों को पकड़कर पेड़ से बांधा, विरोध जता रहे लोगों ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई के लगाए आरोप, पुलिस ने मौके से पानी का टैंकर और निर्माण सामग्री भी की जब्त, दोनों पक्षों ने पुलिस थाने में एक-दूसरे के खिलाफ दी रिपोर्ट