Baal Aadhar Card बाल आधार नामाकंन शिविर 7 मार्च से आयोजित होंगे

बाल आधार नामांकन शिविर : पिलानी ब्लॉक में होंगे आयोजित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं | सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से शत-प्रतिशत बच्चों के आधार नामांकन के लिए झुंझुनूं जिलेभर में आधार नामांकन शिविर लगाए जाएंगे। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से पिलानी ब्लॉक के विभिन्न पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में 5 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए बाल आधार नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

बाल आधार कार्ड क्या है?


पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चे को बाल आधार कार्ड या शिशु के लिए आधार कार्ड जारी किया जाता है। बाल आधार कार्ड, नियमित आधार कार्ड के विपरीत, नीले रंग का होता है। यह मुफ़्त है और इसे आधिकारिक आधार नामांकन केंद्र पर जाकर प्राप्त किया जा सकता है।

बाल आधार शिविर कहां आयोजित होंगे

ब्लॉक प्रोग्रामर अनिल कुमार ने बताया कि 7 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिलानी एवं आंगनबाडी केन्द्र सूजडोला में, 14 मार्च को आंगनबाडी केन्द्र झेरली एवं काजी में, 21 मार्च को आंगनबाडी केन्द्र दूदवा एवं पीपली तथा 28 मार्च को आंगनबाड़ी केन्द्र हमीनपुर एवं दोबड़ा में शिविर आयोजित होंगे।

झुंझुनूं जिले के पांच साल से छोटे आयु वर्ग के बच्चों के लिए बाल आधार नामाकंन शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाते है।

बच्चे का Aadhaar Card बनवाने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट

> माइनर आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल प्रमाण पत्र होना चाहिए।

> माता-पिता का आधार कार्ड या कोई अन्य वैध सरकारी आईडी प्रमाण जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

> माता-पिता का पता प्रमाण जैसे बिजली बिल, पानी बिल या टेलीफोन बिल होना चाहिए।