RBSE 10th Exam 2024: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा आज से शुरू, एग्जाम सेंटर जानें से पहले पढ़ें ये जरूरी बातें

RBSE 10th Board Exam Date 2024: राजस्थान में आज से 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं जो 30 मार्च को खत्म होंगी. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 10वीं और समक्ष स्तर की परीक्षाएं गुरुवार 7 मार्च सुबह 8:30 बजे से 11:45 तक होंगी। 75% या उससे अधिक विकलांगता वाले छात्रों को परीक्षा के दौरान एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

परीक्षा को लेकर बोर्ड ने संपूर्ण तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। सेकेंडरी की इस परीक्षा में करीब 10 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी समय से करीब 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, जिससे बोर्ड की गाइडलाइन की पालना की जा सके।

परीक्षार्थी इन बातों का रखें विशेष ध्यान

परीक्षा कक्ष में RBSE एडमिट कार्ड, पेन, पेंसिल, इरेजर, शार्पनर, स्केल, सुई वाली घड़ी,पानी की पारदर्शी बोतल के अलावा कुछ नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड साथ-साथ एक महत्वपूर्ण आईडी कार्ड लेकर जाना होगा, जिसमें अभ्यर्थी का फोटो होना चाहिए। जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड या बोर्ड का एडमिट कार्ड।

वहीं अपनी आंसर शीट में सिर्फ निर्धारित स्थान पर ही अपना नाम या रोल नंबर लिखना है। परीक्षा केंद्र में किसी भी
प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना मना है। वहीं आंसर शीट पर सभी प्रश्नों के उत्तर लिखने के बाद आखरी में समाप्त शब्द लिखना जरूरी है।

सिटी फिजियोथैरेपी सेंटर झुंझुनूं

झुंझुनूं न्यूज : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की बोर्ड परीक्षा गुरुवार को जिले के 190 परीक्षा केन्द्रों पर प्रारंभ होगी। इस परीक्षा में जिले के 26328 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने पहली बार तीन स्तरीय मॉनिटरिंग सिस्टम रखा है। इसमें प्रशासनिक अधिकारी भी परीक्षा केन्द्रों पर लगाए गए हैं।