Bank Holidays in June 2024: जून का महीना शुरू होने वाला है. ऐसे में नए माह की शुरुआत से पहले ही रिजर्व बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए अगले महीने की छुट्टियों की लिस्ट को अपडेट कर दिया है. अगर आपको जून के महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम पूरा करना है तो यहां छुट्टियों की लिस्ट को देखकर ही काम की प्लानिंग करें वरना बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
आइए जून 2024 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं:
1 जून 2024- इस दिन चुनाव वाली जगहों पर बैंक बंद रहेंगे.
2 जून 2024- रविवार के चलते देश भर में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी
8 जून 2024- महीने के दूसरे शनिवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
9 जून 2024- रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे
16 जून 2024- रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
22 जून 2024- महीने के चौथे शनिवार की वजह से देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
23 जून 2024- रविवार के कारण देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
30 जून 2024- रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
जून में इस वजह से भी बैंक बंद रहेंगे
10 जून सोमवार- श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के मौके पर पंजाब में बैंक बंद रहेंगे.
14 जून शुक्रवार- इस दिन पाहिली राजा की वजह से ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे.
15 जून शनिवार- उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम में YMA दिवस और ओडिशा में राजा संक्रांति के कारण बैंक बंद रहेंगे.
17 जून सोमवार- बकरीद के मौके पर कुछ राज्यों को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
21 जून शुक्रवार- वट सावित्री व्रत के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
बैंकों में छुट्टी होने पर भी नहीं रुकेंगे काम
भले ही जून के महीने में बैंकों में छुट्टी की भरमार रहने वाली है, लेकिन इस दौरान ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. ग्राहक बैंक अवकाश वाले दिन भी एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए ऑनलाइन बैंकिंग या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं कैश विड्रॉल के लिए एटीएम यूज किया जा सकता है. छुट्टी वाले दिन भी यूपीआई के जरिए पैसों का लेनदेन चालू रहने वाला है.