Jhunjhunu Weather forecast| Jhunjhunu Weather Today | Jhunjhunu Temperature | Jhunjhunu News in Hindi
Rajasthan Weather राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में इस समय प्रचंड गर्मी पड़ रही है। देश के कई शहरों में रिकॉर्ड तोड़ तापमान दर्ज किया जा रहा है। लोग गर्मी के प्रकोप से परेशान और बीमार पड़ रहे हैं और लगातार कई जगहों पर हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया जा रहा है। कई शहरों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और तापमान 50 डिग्री के पार भी पहुंच गया है।
25 मई से शुरू हुए नौतपा से आज राहत वाली खबर है शुक्रवार शाम से ही ठंडी हवाएं और बादलों की आवाज आई से तापमान में आई गिरावट
झुंझुनूं में कल शाम अचानक मौसम पलटा। तेज हवा के साथ धूल-भरी आंधी चली। शुरुआत में हवा के साथ कुछ देर के लिए हल्की बूंदें भी गिरी, जिससे लोगों को भीषण गर्मी के बीच मामूली राहत मिली।
इससे पहले दिनभर लू के थपेड़ों का दौर जारी रहा। दिन में तेज गर्मी के कारण शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। लेकिन शाम को तेज हवा चलने से गर्मी से कुछ राहत मिली।
मौसम विभाग जयपुर में कहा कि आज से हीटवेव से राहत के आसार ,आगामी 48 घंटों में कहीं कहीं आंधी बारिश की सम्भावना