झुंझुनूं में सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य ने मांगी इच्छा मृत्यु : राष्ट्रपति को पत्र लिखा; DEO और स्कूल की अध्यापिका के खिलाफ थाने में करवाया मामला दर्ज..!!
प्रधानाचार्य ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु
झुंझुनूं में सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य की ओर से राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु मांगने का मामला सामने आया है। प्रधानाचार्य की ओर से DEO और स्कूल की अध्यापिका के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। साथ ही जांच में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने मामले में राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है।
एयर होस्टेस प्राइवेट पार्ट में एक किलो सोना छिपाकर ला रही थी, तलाशी ली तो हैरान रह गए सुरक्षा अधिकारी
मामला जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इस्लामपुर का है, जिसके प्रधानाचार्य रामकृष्ण महरिया ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है।
प्रधानाचार्य का कहना है कि संस्थान में कार्यरत सेकेंड ग्रेड की टीचर मुकेश वर्मा की लापरवाही के कारण उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के प्रस्ताव सक्षम अधिकारियों को भेजे। जिस कारण वह परेशान करती हैं, मैंने बगड़ थाने में भी 10 मई को मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद अध्यापिका ने भी मेरे खिलाफ 14 मई को मामला दर्ज करवाया।
Jhunjhunu Weather हीटवेव से राहत के आसार : बादलों की आवाजाही बढ़ी,भीषण गर्मी से मिली राहत
इस मामले की जांच करने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर से प्रशिक्षण के संयुक्त निदेशक ब्रह्मानंद महर्षि के निर्देशन में 30 मई को डाइट परिसर में बयान लिए, लेकिन जांच दल पक्षपात कर रहा है और मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। प्रधानाचार्य रामकृष्ण महरिया ने स्कूल की अध्यापिका मुकेश सहित DEO माध्यमिक सुभाष ढाका और ADEO के खिलाफ मामला दर्ज करवा रखा है। इसी तरह से अध्यापिका मुकेश ने भी प्रधानाचार्य रामकृष्ण महरिया, ADEO रविंद्र कृष्णिया, कमलेश तेतरवाल साहित अन्य के खिलाफ बगड़ थाने मामला दर्ज करवा रखा है।
प्रिंसिपल ने प्रताड़ित करने का लगाया था आरोप
इस्लामपुर की सेठ रामप्रताप सौंथलिया राउमावि के प्रधानाचार्य रामकृष्ण महिरया ने 4 मई को बगड थाने में झुंझुनूं DEO माध्यमिक, CBO सहित तीन लोगों के खिलाफ प्रताड़ित करने और जाति सूचक गालियां देने का मामला दर्ज करवाया था। है। रिपोर्ट में झुंझुनूं DEO माध्यमिक सुभाष ढाका, CBO महेंद्र जाखड़, टीचर मुकेश वर्मा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। थाने में दी गई रिपोर्ट में अनुचित कार्य करवाने के लिए दबाव बनवाने, स्कूल में जाकर जातिसूचक गालियों का इस्तेमाल करना, एक ही मामले में कई बार नोटिस देकर प्रताड़ित करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए है। रिपोर्ट में बताया था कि 28 फरवरी 2023 को बोर्ड परीक्षा की सूचना सभागार झुंझुनूं में हुई केन्द्राधीक्षक आमुखिकरण के बाद डीईओ सुभाष ने मुझे अपने ऑफिस में बुलाकर 20 मिनट तक डराया धमकाया।
शिक्षिका ने ADEO, प्रिंसिपल और APC के खिलाफ करवाया मामला दर्ज
इस्लामपुर की सेठ रामप्रताप सौथलिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की टीचर मुकेश ने 15 मई को बगड में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें इस्लामपुर की सेठ रामप्रताप सौथलिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य रामकृष्ण महरिया, माध्यमिक शिक्षा विभाग के एडीइओ रविंद्र कृष्णिया, एपीसी कमलेश तेतरवाल और अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र धायल के खिलाफ उत्पीड़न व प्रताड़ित करने, डराने धमकाने का आरोप लगाया था।
शिक्षिका ने रिपोर्ट में बताया था कि प्रधानाचार्य रामकृष्ण महरिया उसको काफी दिनों से परेशान कर रहा है। प्रधानाचार्य ने कई बार अपने कार्यालय कक्ष में अकेले में बुलाता है। यहां पर गलत हरकत करता है। अमर्यादा भाषा का प्रयोग करता है। प्रधानाचार्य ने बाहर होटल में मिलने को कहा। शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि जब उसने होटल में मिलने से मना कर दिया तो प्रधानाचार्य रामकृष्ण महरिया उस को प्रताड़ित करने लगा। मानसिक प्रताडना से वह तनाव में आ गई। इस मानसिक तनाव के कारण उसका गर्भपाल तक हो गया।
तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में हुए भर्ती
जांच टीम की मांग पर स्कूल से सर्विस बुक लेने गए प्रधानाचार्य की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद डॉक्टर ने जांच कर उनको अस्पताल में भर्ती कर लिया। जानकारी के अनुसार 30 मई को दोपहर एक बजे तक लोकसभा चुनाव की मतगणना के प्रशिक्षण में शामिल हुए। इसके बाद डाइट परिसर में जांच टीम के समक्ष उपस्थित हुए। जो करीब देर रात 12 बजे तक चली। इस दौरान स्कूल से सर्विस बुक लेकर आए। जबकि शुक्रवार को सुबह 10 बजे वापस जांच टीम के समक्ष उपस्थिति दी। सर्विस बुक लाने स्कूल गए तो रास्ते में तबीयत खराब हो गई।