
बीडीके झुंझुनूं प्रदेशभर के अव्वल अस्पतालों में – डॉ. वीके माथुर

राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ वीके माथुर के द्वारा निरिक्षण किया गया।
डॉ माथुर ने अस्पताल की ओपीडी का निरिक्षण एवं चिकित्सको की उपस्थिति का अवलोकन किया गया। तत्पश्चात वार्डो में लगी हुई वातानुकूलित संयंत्र, साफ़ सफाई, बेडशीट की स्थिति,रोगीयों को दवाईयों की उपलब्धता,जाच की स्थिति आदि के बारे में बेड टू बेड पहुंच कर जानकारी ली गई। डॉ माथुर ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था, पार्कों की स्थिति,मूजिक सिस्टम आदि नवाचारों की सराहना की तथा अन्य अस्पतालों में भी लागू करने की मंशा जाहिर की गई।
ईस दौरान पीएमओ डॉ वीडी बाजिया, सीएमएचओ डॉ सीएल गुर्जर, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू, डॉ जब्बार, डॉ अनिल अग्रवाल, डॉ राजवीर राव, डॉ सिद्धार्थ शर्मा, डॉ नावेद अखतर,प्रसासनिक अधिकारी सुर्यकांत आचार्य, नर्सिंग अधीक्षक श्री किशनलाल दर्जी, नरेंद्र, मुकेश आदि उपस्थित रहे।
डॉ माथुर ने ब्लड बैक हेतु टेक्निकल सुपरवाइजर लगाने हेतु सहमति जताई। तथा
निदेशक डॉ माथुर ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों की विजिट में बीडीके अस्पताल की चिकित्सा सुविधाएं एवं सेवाएं उत्कृष्ट श्रैणी की है। निदेशक डॉ माथुर के द्वारा अस्पताल को क्वालिटी सर्टिफिकेशन होने पर पीएमओ डॉ वीडी बाजिया एवं टीम को सम्मानित किया गया।
अरिसदा उपाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि निदेशक डॉ वीके माथुर को कैडर की मांग हेतु अरिसदा अध्यक्ष डॉ जब्बार, महासचिव डॉ राजेन्द्र ढाका के नेतृत्व में सभी चिकित्सकों ने ज्ञापन सौपा।तथा चिकित्सकों की वेतन विसंगति दूर करने की मांग की गई।अरिसदा उपाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि जिला स्तर पर बकाया प्रकरण निवारण शिविर की पहल से कार्मिकों द्वारा काफ़ी राहत महसूस की गई तथा बकाया कार्य के लिए जयपुर जाने की बजाय सरकार का जिला स्तर पर आना काफी स्वागत योग्य है।