सिंघाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई एक माह से फरार चल रहा बलात्कार का आरोपी काे किया गिरफ्तार
श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रैंज जयपुर श्री उमेश चन्द दत्ता एवं पुलिस अधीक्षक जिला
झुंझुनू श्री प्रदीप माेहन शर्मा के निर्देशानुसार श्री मुकेश चौधरी वृताधिकरी बुहाना के सुपरवीजन में भजनारामथानाधिकारी थाना सिंघाना के नेतृत्व में गठित टीम एक माह से फरार चल रहा बलात्कार का आरोपी काे किया गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरण:-
दिनांक 03.03.2022 को परिवादी विनोद पुत्र श्री मंगलराम निवासी ठाेठवाल पुलिस थाना सिंघाना ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरी नाबालिक पुत्री दिना लंक 01.03.22 काे खाना खाकर सो गई थी जब दिनांक 02.03.2022 को सुबह देखा तो अपने कमरे मे नही मिली मैंने एवं मेरे परिवार के सदस्य द्वारा देखा तो वह कही नही मिली हमारी जानकारी मे आया कि मेरी पुत्री को हमारे घर से रात काे दीपक पुत्र
चन्द्रभान निवासी कलाखरी पुलिस थाना सिंघाना मेरी पुत्री को ले जा सकता है पहले भी मेरे घर के इर्द गिर्द चक्कर काटता रहता या मेरी पुत्री को बरामद कर आरोपी पर सख्त कार्यवाही कि जाये। इत्यादी रिपोर्ट पर थाना हाजा पर प्रकरण सं. 73/2022 धारा 363 भा.द.स. में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
प्रकरण के अनुसंधान से मुलजिम दिपक पुत्र श्री चन्द्रभान जाति मेघवाल निवासी कलाखरी के खिलाफ जूर्म धारा 363, 366, 376 भादस व 3/4 पोक्साे एक्ट का अपराध प्रमाणित पाया जाने पर उक्त आरोपीे की काफी तलाश की गई। आरोपी घटना के बाद से अपने अपने मशकन से फरार चल रहा था। आरोपी की तलाश के लिए थाना हाजा से टीम गठीत की गई तथा मुखबिर खास मामुर किये गये। उक्त आराेपी की सूचना मिलने पर गठित टीम द्वारा आज दिनांक 24.04.2022 को दिपक पुत्र श्री चन्द्रभान जाति मेघवाल निवासी कलाखरी को गिरफ्तार किया गया।