जुआ खेलते 15 गिरफ्तार, साढ़े पांच लाख से अधिक की राशि बरामद
झुंझुनूं: पिलानी पुलिस व जिला स्पेशल टीम, क्यूआरटी टीम की संयुक्त कार्रवाई। ताश पर जुआ खेल रहे 15 युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 5,61220 रुपए की बड़ी राशि जप्त की है।
पुलिस ने बताया कि जरिए मुखबिर सूचना मिली थी कि छापडा के कच्चे रास्ते पर जाने वाले खेतों के बीच में डेढ दर्जन से अधिक व्यक्ति ताश पर पैसे लगाकर खेल रहे।
स्पेशल टीम प्रभारी शेर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके से 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पांच लाख रुपए की बड़ी राशि जप्त की है। वही चार लग्जरी गाड़ी भी जप्त की गई है अधिकतर युवक हरियाणा व चूरू जिले के रहने वाले है।
गिरफतार आरोपी-
1. उम्मेद पुत्र श्री भागमल जाति जाट उम्र 43 साल निवासी बेरला थाना बाढड़ा जिला चरखी दादरी
2. सुरज पुत्र श्री सत्यवीरसिह जाति जाट उम्र 30 साल निवासी झोझु कला थाना झोझु कला जिला चरखी दादरी
3. देवेन्द्र पुत्र श्री हरकेराम जाति जाट उम्र 45 साल निवासी झोझु कला थाना झोझु कला जिला चरखी दादरी
4. राजेश पुत्र श्री रामधारी जाति जाट उम्र 38 साल निवासी किरमारा थाना अग्रवा जिला हिसार
5. नरेशसिह उर्फ बिल्लु पुत्र श्री मुन्शीसिह जाति राजपुत उम्र 48 साल निवासी रामपुरा थाना हमीरवास जिलाचुरू
6. फुल कुमार पुत्र श्री बलवानसिह जाति कुमावत उम्र 47 साल निवासी खरड़ अलीपुर थाना सदर हिसार
7. राजेन्द्र पुत्र श्री पुर्णमल जाति गुर्जर उम्र 45 साल निवासी बागोत थाना कनीना जिला महेन्द्रगढ
8. ईश्वर पुत्र श्री गोपीराम जाति महाजन उम्र 53 साल निवासी सेक्टर 15 हिसार, थाना सिविल लाईन हिसार
9. जगमोहन पुत्र श्री मन्दरूप जाति जाट उम्र 32 साल निवासी महन्दा गढी थाना बास जिला हिसार
10. जयभगवान पुत्र श्री महेन्द्रसिह जात जाट उम्र 40 साल निवासी जेवली थाना बाढड़ा जिला चरखी दादरी
11. संजय पुत्र श्री राजमल जाति जाट उम्र 38 साल निवासी हसावास खुर्द थाना बाढड़ा जिला चरखी दादरी
12. रवि पुत्र श्री रामचन्द्र जाति जाट उम्र 32 साल निवासी सासरोली थाना सालावास जिला झज्झर
13. जयभगवान पुत्र श्री भरतसिह जाति जाट उम्र 38 साल निवासी झोझु कला थाना झोझु कला जिला चरखी दादरी
14. मन्दीप पुत्र श्री मंगल जाति जाट उम्र 34 साल निवासी खरड़ अलीपुर थाना सदर हिसार
15. जगदीश सिंह उर्फ जगा पुत्र श्री मोहरसिह जाति राजपुत उम्र 44साल निवासी बेरी थाना पिलानी