ट्रेलर में लगी भीषण आग: हादसे में ट्रेलर में रखी 42 बाइक और स्कूटर जले

ट्रेलर में लगी भीषण आग: हादसे में ट्रेलर में रखी 42 बाइक और स्कूटर जले

पिलानी में 11 केवी लाइन के टच होने से बाइक और स्कूटर से भरे डंपर में आग लग गई। हादसे में डंपर में रखी 42 बाइक और स्कूटर जल कर राख हो गए।

गनीमत रही कि हादसे में ड्राइवर और खलासी को कोई चोट नहीं आई। लोहारू चिड़ावा बाइपास पर लक्ष्मी कॉलोनी चौराहा के पास ये हादसा हुआ। डंपर गुरुग्राम बीकानेर जा रहा था।

बाइपास पर डंपर चालक ने गाड़ी को बिड़ला पेट्रोल पंप की तरफ मोड़ा था, उसी वक्त ऊपर से गुजर रही डिस्कॉम की 11 केवी की लाइन से छू जाने से डंपर में आग लग गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

आग को फैलता देख कर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को सूचना दी। सूचना मिलने पर पिलानी और विद्या विहार नगरपालिका की दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया लेकिन डंपर में लोड की गई सभी बाइक और स्कूटर जल कर नष्ट हो गए।