Jhunjhunu News जिले में अब तक 33318 फ्री मोबाइल का हुआ वितरण: आपके नजदीक लगने वाले कैंप की संपूर्ण जानकारी

जिले में अब तक 33318 स्मार्ट फोन का हुआ वितरण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनू न्यूज: सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल ने बताया कि जिले में 5 सितम्बर तक कुल 33,318 फोन वितरित किए जा चुके हैं

जिसमें आर आर मोरारका, राजकीय महाविद्यालय झुंझुनूं में 3094 जे. पी. जानू उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनूं में 3139, जे के मोदी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनूं में 2986 गोयनका स्कुल, रामलीला मैदान तालाब के पास पिलानी में 3039 श्री डालमिया शिक्षा समिति, डालमिया बॉयज स्कुल पुराना भवन, चिड़ावा में 3351 किसान सेवा केन्द्र, पंचायत समिति परिसिर, सूरजगढ़ में 3336 डॉ अम्बेडकर भवन, झुंझुनूं रोड़ मण्डावा में 2516 अम्बेडकर भवन अलसीसर में 783 धर्मशाला, राजकीय सामुदायिक स्वास्थय भवन बुहाना में 2688 श्री राधेश्याम आर मोरारका राज महाविद्यालय नवलगढ़ में 3606 भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र (मिनी सचिवालय एवं ग्राम पंचायत) सिघाना में 2725 चिरंजीवी परिवार के लाभार्थिंयों को निःशुल्क स्मार्ट फोन का वितरण किया जा चुका है।

शिविरों में वृद्ध महिलाओं, विकलांग व गंभीर बीमारी से ग्रसीत लाभार्थियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्हें कोई असुविधा ना हो इसलिए उन्हें बहुत ही अल्प समय में उनकी गाड़ी अथवा व्हील चेयर पर ही फोन वितरण किया जा रहा है।

झुंझुनूं में निम्न स्थानों पर लगेंगे फ्री मोबाइल कैंप

क्र.स. कार्यालय

1 श्री डालमिया शिक्षा समिति चिड़ावा

2 आर. आर. मोरारका राजकीय महाविधालय झुंझुंनू

3 पंचायत समिति का नया भवन उदयपुरवाटी।

4 किसान सेवा केंद्र पंचायत समिति परिसर, सूरजगढ़

5 जेपी जानू उच्च माध्यमिक विध्यालय झुंझुनू

6 जे के मोदी उच्च माध्यमिक बालिका विध्यालय झुंझुनू

7 गोयनका स्कूल रामलीला मैदान तालाब के पास पिलानी

8 बालिका छात्रावास, स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोर महाविद्यालय, खेतड़ी

9 डॉ आम्बेडकर भवन झुन्झुनू रोड मण्डावा

10 धर्मशाला राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुहाना

11 भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र (मिनि सचिवालय एंव ग्राम पंचायत) सिंघाना

12 बचपन प्ले स्कूल नया बाजार नवलगढ़

13 अम्बेडकर भवन अलसीसर

चिरंजीवी परिवार के लाभार्थियों को निःशुल्क स्मार्ट फोन का वितरण 30 सितम्बर तक सोमवार से शनिवार तक किया जायेगा। शिविरों की समयावधि में रविवार का अवकाश रहेगा। आवश्यकता अनुसार भविष्य में राज्य सरकार के निर्देशानुसार कैम्पों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

योजना के तहत पूर्व चयनित लाभार्थियों को कैम्प अवधि के दौरान जनाधार में रजिस्टर्ड मोबाईल पर मैसेज के माध्यम से सूचना प्रेषित की जायेगी, तत्पश्चात संबंधित लाभार्थी कैम्प दिवस को उपस्थित होकर मोबाईल प्राप्त कर सकता है।

कैम्प में लाभार्थी को अपना पासपोर्ट साईज फोटो, जनाधार कार्ड, आधार कार्ड और पेन कार्ड (यदि उपलब्ध हो तो) एवं जनाधार में रजिस्टर्ड मोबाईल साथ लाना होगा।

लाभार्थी यदि 18 वर्ष से कम आयु की हो तो परिवार की महिला मुखिया के साथ आना होगा तथा महिला मुखिया के दस्तावेज साथ लाने होेंगे।

लाभार्थी योजना के प्रथम चरण में अपनी पात्रता की जांच https://jansoochna.rajasthan.gov.in पोर्टल एवं ईमित्र प्लस मशीन के माध्यम से कर पायेगा इसके अतिरिक्त लाभार्थी जानकारी अथवा शिकायत के लिए राज्य सरकार के 181 कॉल सेन्टर पर सम्पर्क कर सकता है।

प्रथम चरण में इन श्रेणी को मिलेगा स्मार्टफोन


– सरकारी विद्यालयों में 9 से 12वीं कक्षा में अध्यनरत छात्राएं
– सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राएं
– विधवा एवं एकल नारी पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाएं
– महात्मा गांधी नरेगा के तहत 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया
– इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया

यहां से जाने अपनी पात्रता एवं शिविर स्थलों की जानकारी
इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना में अपनी पात्रता जनसूचना पोर्टल पर जनाधार नंबर दर्ज करके जांची जा सकती है। वहीं शिविर स्थलों की जानकारी www.igsy.rajasthan.gov.in पर भी प्राप्त की जा सकती है। जिला प्रशासन के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी स्मार्ट फोन वितरण की प्रक्रिया को देखा जा सकता है।

अगर आपको भी फ्री मोबाइल गारंटी कार्ड बनाना है, लेकिन ये नही पता कहा कैंप लगा है

👇 आपके सबसे नजदीक कैंप की लोकेशन का पता यहां मिलेगा
गारंटी कार्ड बनाने की प्रोसेस,और डॉक्यूमेट यहां से देखे👇

https://jhunjhununewz.com/free_mobile_yojana_guarantee_card/