स्टार एकेडमी में शिक्षकों का सम्मान कर मनाया शिक्षक दिवस

स्टार एकेडमी झुंझुनूं में शिक्षकों का सम्मान कर मनाया शिक्षक दिवस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं जिला मुख्यालय स्थित स्टार एकेडमी स्कूल में महान् शिक्षाविद, महान् दार्शनिक, महान् वक्ता व विचारक डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को गुरुओं के समर्पण का सम्मान- समारोह के रूप में मनाया गया।

शिक्षक दिवस समारोह का शुभारंभ पधारे हुए अतिथिगण व संस्थान पदाधिकारियों ने माँ सरस्वती के दीप प्रज्वलन तत्पश्चात डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि से किया। इस अवसर पर चयनित विद्यार्थियों को एक दिन के प्राचार्य और शिक्षक बनकर शिक्षण कार्य तथा स्कूल संचालन की जिम्मेदारी दी गई।

विद्यालय के दैनिक कार्यों की जिम्मेदारी तथा शिक्षण कार्य को बखूबी निभाते हुए विद्यार्थी प्रसन्नचित्त दिखे। विद्यालय छात्र-छात्राओं द्वारा गुरु- सम्मान में गुरु -वंदना, कविता पाठ किया गया,साथ ही अनेक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिनमें म्यूजिकल चेयर,चिट वर्ड गेम,पहचानो कौन आदि मनोरंजक गेम रहे।

प्राचार्या श्रीमती मोनिका निर्वाण ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा की कुंजी से ही शिक्षक बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाते हैं । हम सभी अपने जीवन में रहे शिक्षकों को याद करें तथा उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करें और हमेशा जीवन में उनका आदर कर सच्चा सम्मान दें। इस कार्यक्रम का सफल मंच संचालन कक्षा -11 की छात्राएँ शगुन तथा अन्तरा ने किया। इस समारोह में सम्पूर्ण स्टार एकेडमी विद्यालय परिवार ने भाग लिया।

इस अवसर पर विद्यालय मैनेजमेंट पदाधिकारियों के साथ विकास भालोठिया, मोनिरिका कृष्णिया, कैप्टन मूलचंद झाझरिया, सनी, सूरज चांवरिया, विक्रम सिंह, कविता पूनिया, जगदीश प्रसाद, पूनम तँवर, हरीश सैन, प्रमिला दाधीच, नवीन सैनी, महेन्द्र बेनीवाल, रेखा पारीक, लक्ष्मीकांत शर्मा, पिंकी जांगिड़, शंकरलाल बाकोलिया, कर्म सिंह, मधु जांगिड़, निशा शर्मा, प्रियंका बुडानिया, महेश कुमार शर्मा, सविता सैनी, मीनाक्षी सोनी, नीतू जानू, नन्दलाल शास्त्री, सैनीगल, मधु शर्मा, पूजा कुमावत, सरोज पचार, श्वेता सरोहा, महेंद्र सिहाग, अनीता शर्मा, सुनील कुमार टेलर, पपीता कुल्हरी, यशस्वी शर्मा, संजय जांगिड़, विजय कुमार सिहाग, गौरव बंसल, सोहन बाकोलिया,महीमा शर्मा, करुना कुमारी, अनूप कुमार शर्मा, पूनम कुमारी, रिंकू चौधरी, प्रिया सैनी, प्रबीर पात्रा, धर्मवीर मीणा, अजीत सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Star Acedmy Jhunjhunu