
सिंघाना के निकट मोई में मिले शव को लेकर बड़ा अपडेट
सिंघाना पुलिस ने मुलजिमो को किया गिरफ्तार।
दिनांक 22.01..2022 को मोई गांव आम सडक सिंघाना चिड़ावा रोड़ के पास एक अज्ञात व्यक्ति की
लाश मिली उक्त अज्ञात व्यक्ति की लाश को शिनाख्त हेतू केसीसी असपताल की मोर्चरी रूम में रखवाया गया
तथा मृतक की लाश की फोटो शिनाख्त हेतू सोशल मिडिया, समाचार पत्र, न्यूज चैनलो पर प्रसारित किया गया व सडक पर आने जाने वाले काफी व्यक्तियो का भी शिनाख्त हेतू लाश को दिखाया गया व सडक के किनारे खडे
वाहनो को भी चैक किया गय जिस पर रॉयल होटल के सामने एक ट्रक नम्बर आरजे 18 जीबी 6086 बंद बोडी सदिग्ध दो तीन से खड़ा होना मालूम होने पर ट्रक की तलाशी ली गई तो एक बिल मॉडलगढ़ चौराहा जिला भीलवाड़ा का मिला जिस पर अंकित मोबाईल नम्बरो पर वार्ता करने पर उक्त ट्रक के चालक द्वारा 1800 रूप्ये का सामान खरीदना बताया बिल पर किसी व्यक्ति का नाम अंकित होना नही बताया जिस पर उक्त दूकान मालिक से
सीसीटीवी फुटेज के बारे मे कहा तो दुकान मालिक ने बताया की मेरी दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है
जिसमें उक्त दुकान मालिक से सीसीटीवी फुटेज मांगी तो दुकानदार ने विडियो फुटेज भेजा जिससे ट्रक चालक मृतक व खलासी की पहचान की जाने पर लाश की शिनाख्त करवाई जा सकी जिस पर दिनांक 24.01.2022 को
मृतक के पिता श्री रोशनलाल ने मृतक की लाश की शिनाख्त करते हुए अपने लड़के धर्मपाल उर्फ राजवीर के रूप में की गई तथा मृतक के पिता रोशन लाल ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरा लड़का ट्रकों पर ड्राईवरी करता था जो ट्रक नम्बर आरजे 18 जीबी 6086 पर ड्राईवर था उक्त ट्रक का मालिक अमित
जाट निवासी मोई है ट्रक मालिक व अन्य व्यक्तियो ने मेरे लड़के की हत्या की है। इत्यादि पर अभियोग संख्या
26/22 जुर्म धारा 302 भादस व 3 (2) (अ) एससी/एसटी एक्ट में दर्ज कर श्री मुकेश चौधरी सीओ साहब बुहाना
द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ करते हुए तथा मृतक की लाश का पोस्टमार्ट म मेडिकल बोर्ड द्वारा करवाया जाकर लाशवारिसान को सुपुर्द की गई।
झुंझुनू सिंघाना के मोई गांव में सिंघाना पुलिस ने शव की शिनाख्त कर मात्र 48 घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझाई। बुहाना डीएसपी मुकेश चौधरी ने की प्रेस कांफ्रेंस