झुंझुनूं 26 जनवरी: शौर्य चक्र विजेता विकास जी जाखड़ के नेतृत्व में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।
दसवें दिन भी जारी रहा आमरण अनशन
गांव-गांव, पंचायतों में दिया गया सांकेतिक धरना
रीट, एस आई लैब टैक्नीशियन आदि भर्तीयो में हुई धांधली व पेपर लीक के मामले को लेकर शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ का आज दसवें दिन भी आमरण अनशन जारी रहा। उनके आह्वान पर गांवों में एक दिन का सांकेतिक धरना दिया गया व रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया।
धरने की शुरुआत बीडीके हॉस्पिटल से विकास जाखड़ ने की👇👇
झुंझुनूं राजस्थान के जिलेभर में किया जा रहा है प्रदर्शन
महिलाओं का अपार उत्साह विकास भाई के समर्थन में बीडीके अस्पताल गाड़ियों में भरकर पहुंचना शुरू हो चुकी है