मशहूर भजन गायक की गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार की मौत

मशहूर भजन गायक की गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार की मौत

नागौर: सिंगड गांव के निकट भजन कलाकार की गाड़ी से बाइक
सवार युवक की हुई मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

बाइक के पीछे बैठी युवक की पत्नी भी हुई घायल

थलांजू निवासी मुकनाराम की हादसे में हुई मौत,सदमे में पत्नी ने भी टांके में कूदकर कर ली आत्महत्या, हादसे में भजन कलाकार ओम मुण्डेल डिगराना की बताई जा रही है गाड़ी, पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर और चालक मुकेश को गिरफ्तार कर लिया, नागौर के सदर थाना क्षेत्र का मामला

सदर थाना एएसआई महावीर सिंह ने बताया कि सोमवार की रात करीब पौने आठ बजे सुखवासी और सिंगड़ के बीच नायरा पेट्रोल पंप के पास मुकुनाराम की बाइक को गलत दिशा में आ रही लग्जरी गाड़ी ने टक्कर मार दी।

घायल मुकुनाराम व पूजा को गोकुलराम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस अस्पताल ले गई जहां मुकनाराम की मौत हो गई, जबकि पूजा घायल। पति की मौत से दुःखी पूजा बार- बार बेसुध होती रही। बुधवार की देर रात पता नहीं कब उसने टांके में जाकर अपनी जान दे दी।

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह पालावत मय टीम मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।