महिलाओं के साथ मारपीट के वायरल वीडियो : आरोपी 04 को किया गया गिरफ्तार

महिलाओं के साथ मारपीट के वायरल वीडियो का मामला : नवलगढ पुलिस द्वारा मारपीट के आरोपी 04 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

नवलगढ़ इलाके के गांव भगेरा में एक महिला व उसकी बेटी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर मारपीट करने का मामले सामने आया है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने महिला के पति सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

महिला के साथ उसके पति और देवरों ने जमीन के विवाद में लाठी डंडों से मारपीट की। इस दौरान पड़ोसियों ने वीडियो बना लिया। सीआई सुनील शर्मा ने बताया कि पीड़िता के बेटे विनीत मेघवाल ने पिता दयानंद, चाचा नेमीचंद, पवन, प्रभुदयाल, चाची सुमन देवी पत्नी नेमीचंद, सुमन देवी पत्नी पवन व मनकौरी देवी पत्नी ज्ञानीराम मेघवाल निवासी भगेरा के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।

इस दौरान आरोपियों ने द्रोपदी देवी और उसकी बेटी को जमीन पर घसीटा। बीच-बचाव करने के लिए आए ताऊ के बेटे परमेश्वर के साथ भी मारपीट की। पुलिस को बुधवार सुबह सात बजे इस घटना की सूचना मिली। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है।