Latest Jhunjhunu News in Hindi प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर मामा के बेटे ने ही गला दबाकर की थी हत्या

प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर मामा के बेटे ने ही गला दबाकर की थी हत्या

झाझड़ के पास शव मिलने का मामला, 12 दिन बाद पुलिस ने किया खुलासा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पुलिस ने बसावा के युवक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार लिया कर है। आरोपी युवक मृतक के मामा का लड़का है।

सीआई अशोक चौधरी ने बताया कि इस मामले में पुरोहित का बास तन बाय के कमल कुमार (41) पुत्र मामचंद मेघवाल को गिरफ्तार किया है।

घटना का विवरण :दिनांक 01.03.2024 को श्री अशोक चौधरी पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नवलगढ़ को गश्त के दौरान झाझड रोड पर गोगाजी मन्दिर के पास एक व्यक्ति की लाश मिली। मृतक की पहचान आकाश पुत्र श्री गणेशराम मेघवाल निवासी बसावा के रुप में होने पर मृतक के परिजनों को सूचित कर मौके पर एफएसएल तथा डॉग स्कवॉयड टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन किये जाकर लाश को मोर्चरी में रखवाया गया। अस्पताल में मृतक के चाचा परिवादी श्री मूलचन्द निवासी बसावा हाल निवासी पुरोहित का बास, बाय द्वारा अपने भतीजे मृतक आकाश की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या करने की रिपोर्ट पेश की गई जिस पर मृतक की लाश का पंचायतनामा मुर्तिब कर मेडिकल बोर्ड से लाश का पोस्टमॉर्टम करवाया जाकर लाश परिजनों को सुपुर्द की गई। मृतक के चाचा परिवादी श्री मूलचन्द निवासी बसावा हाल निवासी पुरोहित का बास, बाय की रिपोर्ट पर जांच शुरू की।

अवैध संबंधों के चलते रास्ते से हटाया

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कमल के मृतक आकाश की पत्नी के साथ अवैध संबंध हैं। इसलिए वह आकाश को रास्ते से हटाना चाहता था। इसी के चलते उसने प्लान बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बहरहाल पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी भी शामिल है या नहीं। इसके लिए आरोपी कमल को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। उसके बाद ही सच्चाई सामने आएगी।