Har Ghar Tiranga Raily तिरंगा रैली में भाग लेने वाले भूतपूर्व सैनिकों को मिलेगा दुबई घूमने का वीजा Jhunjhunu News

तिरंगा रैली में भाग लेने वाले भूतपूर्व सैनिकों को मिलेगा दुबई घूमने का वीजा

झुंझुनूं : आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान हर घर तिरंगा अभियान में गौरव सेनानियों द्वारा 14 अगस्त को सायं 4 बजे शहीद कर्नल जेपी जानू स्कूल से शहीद स्मारक झुंझुनूं तक तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमे ब्राइट विंग्स ट्रेवल एंड टूरिज्म कंपनी दुबई की तरफ से तिरंगा रैली में भाग लेने वाले भूतपूर्व सैनिकों को कम्पनी द्वारा कूपन वितरित किए जायेंगे ।

लक्की ड्रा में किसी एक भाग्यशाली विजेता को 3 रात 4 दिन का मुफ्त पैकेज ब्राइट विंग कंपनी के माध्यम से दुबई घूमने का दिया जाएगा ( वीजा, खाना, 3 स्टार होटल, एक्टिविटीज) और आने वाले सभी सैनिकों को कम्पनी द्वारा ऑफर दिया जाएगा कि अगर वे कभी भी इस कम्पनी के माध्यम से दुबई आते हैं तो कम्पनी द्वारा एक महीने का वीजा भी मुफ्त दिया जाएगा ।