Latest Jhunjhunu News गोठडा में युवती के बलात्कार व हत्या की सनसनीखेज मामले का खुलासा
पुलिस टीम खेतडीनगर व अजीतगढ़ के आपसी समन्वय से गिरफ्तार हुआ आरोपी, गहनता से अनुसंधान जारी
आरोपी राकेश मीणा को पकड़ने में विभिन्न टीम की गई गठित, आरोपी घटना के बाद से ही रक्तरंजित कपडे पहनकर घूम रहा था
आरोपी भारत फाईनेन्स लिमिटेड सिंघाना मे लोन की किस्त उगाही का करता था काम
थानाधिकारी थानाधिकारी विजयसिंह चंदेल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कोटड़ी थाना खंडेला निवासी राकेश कुमार (23) है। एक व्यक्ति ने बेटी के साथ दुष्कर्म व हत्या का केस दर्ज कराया था। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई। मुख्य आरोपी के मानगढ़ थाना अजीतगढ़ इलाके में छिपे होने की सूचना मिली। अजीतगढ़ थानाधिकारी मुकेश व टीम के सहयोग से कोटड़ी थाना खंडेला निवासी राकेश कुमार को दस्तयाब कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने वारदात कबूल ली। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी वारदात की घटना के बाद से ही फरार होकर था।
प्रेम प्रसंग के चलते युवती को रविवार देर रात उप स्वास्थ्य केंद्र के अंदर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर इन्टरलॉकिंग ईंट से सिर व चेहरे पर वार कर हत्या कर दी। फिर शव को केंद्र परिसर में बने बाथरूम में पटक कर फरार हो गया। आरोपी भारत फाइनेंस लिमिटेड सिंघाना में फिल्ड कलेक्शन एजेन्ट के तौर पर काम करता था।
बात नहीं कर रही थी इसलिए की हत्या
आरोपी राकेश ने बताया कि युवती से पहचान होने पर बातचीत होने लगी। लेकिन काफी समय से युवती बातचीत नहीं कर रही थी। इसके चलते उसे रात को बुलाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर लिया।