Jhunjhunu News मां-बेटे पर जानलेवा हमले का मामला, बेटे का मिला था शव, अब मां की भी हुई मौत
झुंझुनूं : घर में सो रहे मां-बेटे पर धारदार हथियार से जानलेवा करने का मामला सामने आया है। घटना में बेटे की मौत हो गई। वहीं गंभीर हालत में मां को जयपुर रेफर किया था।
पड़ोस में रहने वाली एक महिला को जब मृतक के घर से फर्श पर खून बहता दिखाई दिया तो घटना का खुलासा हुआ। इसके बाद पड़ोसियों ने परिजन और पुलिस को सूचना दी।
घटना झुंझुनूं के धनूरी थाना क्षेत्र के हमीरी कलां गांव में हुई। वारदात में मृतक अजय (25) पुत्र मनफूल की मौत हो चुकी है। वहीं घायल माया (45) पत्नी मनफूल की सांस चल रही थी, जिसे जयपुर रेफर किया था। जहां महिला की मौत हो गई। महिला के शव को SMS की मोर्चरी में रखवाया गया है आज होगा शव का पोस्टमार्टम
अकेले थे घर पर
दिनेश ने बताया कि वह काम के सिलसिले से जयपुर रहता है। वारदात के दौरान भी जयपुर ही था। चचेरे भाई ने फोन पर घटना की जानकारी दी। पिता भी कारपेंटर का काम करते हैं। वह मारिगसर गए हुए थे। वारदात के दौरान मां और छोटा भाई घर पर अकेले थे।
मर्डर की सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजर्षि राज आईपीएस द्वारा तुरंत घटनास्थल ग्राम हमीरी पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया व हालात का जायजा लिया।
![](https://jhunjhununewz.com/wp-content/uploads/2024/08/img-20240814-wa00052699842373211654837-1024x595.jpg)
घटनास्थल का डॉग स्क्वॉयड, एफएसएल व एमओबी टीम द्वारा निरीक्षण किया जाकर साक्ष्य एकत्रित किये गये। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों एवं प्रत्यक्षदर्शियो से घटना के संबंध में जानकारी ली गई व घटना के खुलासे हेतु टीमों का गठन किया गया। इस संबंध मे अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होने बताया कि घटना की जांच तेजी से की जा रही है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।