Jhunjhunu News खेतड़ी से बड़ी खबर
खेतड़ी बाढ़ की ढाणी के उप स्वास्थ्य केंद में मिला लड़की का शव
खेतडीनगर थाने के बाढ़ की ढाणी तन गोठडा में लड़की का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उप स्वास्थ्य केंद्र के कमरे में लड़की का शव मिला है। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को खेतडीनगर पुलिस को सूचना मिली की बाढ की ढ़ाणी में बने उप स्वास्थ्य केन्द्र में एक लड़की का शव पड़ा हुआ है।
आयुष्मान कार्ड अब घर बैठे डाउनलोड करें अपने मोबाइल से बिल्कुल आसान तरीका, देखें पूरी प्रक्रिया
थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल मय जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। संदिग्ध अवस्था में शव मिलने पर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है। वहीं शव की उम्र 20 से 22 साल की लग रही है। शव की पहचान हो गई है । बताया जा रहा है कि बाढ की ढाणी का उप स्वास्थ्य केन्द्र कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ की ढाणी निवासी मीना (22) पुत्री रामनिवास सैनी रात को घर से लापता हो गई थी. इस दौरान परिजनों को मौके पर बुलाकर शिनाख्त करवाई, तो परिजनों ने उसकी पहचान कर ली. मृतका खेतड़ीनगर के एक स्कूल में संविदा शिक्षक के रूप में कार्य करती थी.
इस दौरान विधायक ने पुलिस को मामले की गहनता से जांच करते हुए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इस दौरान घटनास्थल से एफएसएल टीम द्वारा जांच के दौरान आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया. डीएसपी जुल्फीकार अली ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला मर्डर का होना सामने आया है. जिसको लेकर दो पुलिस टीमों का गठन कर वारदात के आरोपियों का सुराग लगाने के निर्देश दिए गए हैं. मृतका के शव को राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
उप स्वास्थ्य केंद्र में युवती की हत्या का मामला
परिजनों ने नहीं लिया युवती का शव , ग्रामीण बैठे धरने पर
खेतड़ी : खेतड़ी नगर थाने की गोठड़ा पंचायत की बाढ़ की ढाणी में शर्मशार घटना में युवती से दुष्कर्म करने के बाद निर्मम हत्या कर दी गई और 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों को नहीं पकड़ने से पुलिस की कार्यशैली से नाराज ग्रामीण अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए और परिजनों ने नहीं लिया युवती का शव
राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल के सामने प्रधान मनीषा गुर्जर के नेतृत्व में परिजन और सर्व समाज के लोग बैठे हैं धरने पर, आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहे हैं मांग, मृतक युवती के पिता ने दुष्कर्म कर हत्या करने का मामला करवाया था खेतड़ी नगर थाने में दर्ज, पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है आरोपियों !