Jhunjhunu News फिल्मी स्टाइल में कैम्पर से तोड़ी सेलून की दुकान

फिल्मी स्टाइल में तोड़ी सेलून की दुकान

झुंझुनूं: नवलगढ़ में सेलून एंड स्पा की दुकान को बदमाशो ने तोड़ा, तोड़ फोड़ में काम में ली बिना नंबर की कैम्पर गाड़ी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

देर रात बदमाशों ने तोड़ी कैम्पर से दुकान, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ घटनाक्रम

सीकर रोड नई सब्जी मंडी के पास में स्थित हेयर सैलून स्पा में रात को एक कैंपर ने तोड़फोड़ मामले में सैलून संचालक ने रिपोर्ट दी हैं।

जानकारी के अनुसार सीकर रोड पर ग्रेनाइट पॉइंट के पास करीब 10 दिन पहले सैलून की नई दुकान खुली थी। दुकान पर देर रात को बदमाशों ने पिकअप गाड़ी से फिल्म स्टाइल में तोड़फोड़ की है। सैलून संचालक ने बताया कि देर रात को पिकअप गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने पिकअप गाड़ी के पिछले हिस्से से उसके शटर को टक्कर मारकर शटर सहित सैलून का अन्य सामान तोड़ दिया।

दुकानदार ने बताया कि कुछ दिन पहले भी इन्हीं बदमाशों ने घूम चक्कर के पास उस पर हमला करने की कोशिश की थी। सैलून संचालक ने नवलगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी है।