रिश्तो का हुआ खून: चचेरे भाई ने चाकुओं से वार कर भाई की हत्या

रिश्तो का हुआ खून: चचेरे भाई ने चाकुओं से वार कर भाई की हत्या

खेतड़ी (झुंझुनूं). खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के गोठड़ा में रिश्तों का खून करने का मामला सामने आया है. यहां एक भाई ने अपने चचेरे भाई की चाकू से वार कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पुलिस के अनुसार गोठड़ा का वेद प्रकाश शर्मा अपने घर पर सो रहा था. तभी चचेरा भाई रजनीकांत चाकू लेकर घर पर आया और वेद प्रकाश पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. साथ ही बीच-बचाव करने आए परिवार के लोगों को भी आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वेद प्रकाश शर्मा को अस्पताल लेकर जा रही थी. वेद प्रकाश ने बीच रास्ते दम तोड़ दिया.

घटना के बाद पुलिस ने आरोपी रजनीकांत को हिरासत में ले लिया. वहीं मृतक के शव को खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में: चचेरे भाई की चाकू से हत्या के मामले में आरोपी भाई को पुलिस ने घटना के बाद हिरासत में ले लिया. एएसआई रमेश चंद ने बताया कि आरोपी ने वेद प्रकाश पर हमला करते समय बीच बचाव करने आए परिवार के लोगों को भी चाकू के वार से घायल करने की कोशिश की. वेदप्रकाश को निजी वाहन से खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

फिलहाल खेतड़ीनगर व खेतड़ी पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया रंजिश को लेकर घटना होना सामने आया है।

थानाधिकारी अजयसिंह ने बताया कि मृतक वेद प्रकाश के भाई कुलदीप की रिपोर्ट पर रजनीकांत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।