
महंगाई राहत के लिए जिले में लगेंगे 12 स्थायी शिविर, जानें कहां-कहां लगेंगे कैंप
सोमवार 02/05/2023 से जिले में 12 नए स्थानों पर लगाए जाएंगे स्थाई महंगाई राहत शिविर
झुंझुनूं न्यूज : राज्य सरकार की विशेष पहल पर आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंपों में आमजन का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले में चल रहे महंगाई राहत कैंपों में महंगाई से राहत देने वाली 10 योजनाओं के मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत द्वारा हस्ताक्षरित गारंटी कार्ड लाभार्थियों को वितरित किए जा रहे हैं।
जिले में महंगाई राहत कैंपों के प्रति आमजन में भारी उत्साह को देखते हुए जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने जिले में 12 स्थानों पर 1 मई से अतिरिक्त स्थाई शिविर लगाने के आदेश दिये हैं ।
इन स्थानों पर लगेंगे नए स्थाई महंगाई राहत शिविर:
जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिटी झुंझुनू, मदरसा कमरुद्दीन शाह की दरगाह झुंझुनू, बगीची शुक्लान पिपली चौक झुंझुनू, इंदिरा पार्क चुना चौक झुंझुनू, पंचायत समिति बुहाना, आर जी एस के टमकोर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजगढ़ मंडी, मंडावा कॉलेज मंडावा, श्री केडिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केड, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गुढ़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बबाई, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव में स्थाई कैंप लगाए जाएंगे ।
महंगाई राहत शिविर :
आपके वार्ड और ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में नहीं करवा पाए रजिस्ट्रेशन तो चिंता नहीं करें
स्थाई कैंप में 30 जून तक कभी भी करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशनः कुड़ी
जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने किया महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण
झुंझुनूं, जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने शनिवार को बुडाना, बगड़ नगर पालिका, चिड़ावा नगर पालिका और हरडिया में आयोजित महंगाई राहत शिविरों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरों के प्रत्येक वार्ड में 2 दिन अस्थाई कैंप लगाया गया है। ताकि सभी लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन हो सके। फिर भी यदि रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाए, तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। जिले में संचालित 70 स्थाई महंगाई राहत शिविर संचालित हैं, उनमें कभी भी, कहीं भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यह शिविर 30 जून तक चलाए जाएंगे और योजनाओं का लाभ राज्य सरकार द्वारा तय तिथि से ही मिलेगा, भले ही रजिस्ट्रेशन किसी भी तारीख को करवाया जाए। फिर भी यदि जरूरत पड़ी, तो महंगाई राहत शिविर 30 जून से आगे भी जारी रखे जा सकते हैं।
जिला कलक्टर ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्राी गारंटी कार्ड भी वितरित किए। इस दौरान बुडाना में दिव्यांग सुमित ने चलने-फिरने में परेशानी की अपनी पीड़ा बताई, तो जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देश देकर दस्तावेज तैयार करवाकर तुरंत ट्राई साईकिल दिलवाई।
जिला कलक्टर कुड़ी ने बगड़, चिड़ावा, सेफरागुवार और हरडिया में भी लाभार्थियों से संवाद किया। इस दौरान समाजसेवी विद्याधर शास्त्राी, मेवासिंह कृष्णियां, खलील बुडाना, झुंझुनूं एसडीएम सुप्रिया, बीडीओ राकेश जानू, बगड़ नगरपालिका चैयरमैन गोविन्द सिंह राठौड़, ईओ नवनीत कुमार, चिड़ावा नगरपालिका चैयरपर्सन सुमित्रा सैनी, चिड़ावा एसडीएम संदीप चौधरी, खेतड़ी एसडीएम जयसिंह आदि साथ रहे।
जिले में अब तक महंगाई राहत कैम्पों में 99832 परिवार हुए लाभान्वित
झुंझुनू जिले में चल रहे मंहगाई राहत कैम्प के पांचवें दिन तक 177 कैम्पों में 99 हजार 832 परिवार लाभान्वित हुए, जिनको 4 लाख 27 हजार 183 गांरटी कार्ड हुए जारी किए गए। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल ने बताया कि शिविरों में इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर योजना के 26269 मुख्यमंत्राी निःशुल्क घरेलू बिजली योजना के 78277 मुख्यमंत्राी निःशुल्क कृषि बिजली योजना के 7337 मुख्यमंत्राी निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के 67465, महात्मा गांधी मनरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के 4541, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के 4740, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 36062 मुख्यमंत्राी कामधेनू बीमा योजना के 38328, मुख्यमंत्राी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के 82082 मुख्यमंत्राी चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के 82082 कार्ड जारी किए गए।