जिले में चल रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को 9 ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होगें। जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने बताया कि 12 नवम्बर को माखर, वाहिदपुरा, कालियासर, भुकाना, लीखवा, लालामाण्डी, मेहाड़ा जाटूवास, जैतपुरा, घोडीवारा खुर्द में शिविर आयोजित होगें।