झुंझुनूं : चिरंजीवी कैम्पो में टेलीमेडिसिन सेवाएं उपलब्ध कराने हेतू 14 विशेषज्ञ चिकित्सक प्रशिक्षित

झुंझुनूं : चिरंजीवी कैम्पो में टेलीमेडिसिन सेवाएं उपलब्ध कराने हेतू 14 विशेषज्ञ चिकित्सक प्रशिक्षित

पीएमओ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि राजकीय बीडीके अस्पताल में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर हेतु टेलीमेडिसिन सेवाएं निरंतर उपलब्ध रहेगी।तथा चिकित्सकों को ईस बाबत प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now


शिशु रोग विशेषज्ञ एवं आरएमओ डॉ जितेंद्र भाम्बू ने बताया कि चिरंजीवी शिविर हेतु पंचायत वार मेडिसिन,प्रसूति एवं शिशु रोग विशेषज्ञ की सेवाएं कैम्प स्थल पर ही उपलब्ध रहेगी।तथा हड्डी रोग विशेषज्ञ, ईएनटी, चर्मरोग विशेषज्ञ एवं मनोरोग विशेषज्ञ की सेवाएं टेलीमेडिसिन द्वारा बीडीके अस्पताल से उपलब्ध रहेगी। ताकि आमजन को समग्र सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेगी। इस बाबत पीएमओ डॉ वीडी बाजिया की अध्यक्षता में प्रशिक्षण मय मिंटिंग का आयोजन किया गया है।


डॉ भाम्बू ने बताया कि टेलीमेडिसिन हेतु ईएनटी विशेषज्ञ डॉ अंजली गुप्ता, डॉ समिधा जौहरी, डॉ राजेन्द्र पायल, डॉ दुष्यंत बसेरा, डॉ प्रतिभा कृष्णियां, डॉ प्रियंका कंस्वां एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ जगदेव, डॉ कमलेश, डॉ संदीप, डॉ प्रवीण तथा मनोरोग विशेषज्ञ डॉ कपूर थालौर, डॉ नवीन कुल्हरी, डॉ संदीप तथा चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ संदीप पचार समेत 14 विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध रहेगी। तथा सामान्य ओपीडी आईपीडी सेवाएं भी निरंतर जारी रहेंगी।