झुंझुनूं : भूमि विकास बैंक की वार्षिक साधारण सभा की बैठक बुधवार को बैंक सभागार में जिला कलेक्टर उमरदीन खान की अध्यक्षता में सम्पन हुई.

भूमि विकास बैंक की वार्षिक साधारण सभा बैठक सम्पन

बैठक में भूमि विकास बैंक की सचिव विभा खेतान ने वार्षिक प्रतिवेदन साधारण सभा में पेश किया। बैंक सचिव द्वारा आम-सभा की कार्यवाही का संचालन एजेण्डावार यथा बैंक के वर्ष 2020-21 के स्वीकृत बजट एवं खर्चो की पुष्टि, वर्ष 2021-22 के स्वीकृत बजट एवं खर्चो की माह सितम्बर 2021 तक की पुष्टि तथा वर्ष 2022-23 की प्रस्तावित बजट 960.35 लाख रू. की स्वीकृति, वर्ष 2020-21 की ऑडिट रिपोर्ट का अनुमोदन एवं वर्ष 2021-22 के अंकेक्षण के लिए ऑडिटर की नियुक्ति पर विचार विमर्श किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

इस दौरान बैठक में जिला कलक्टर उमरदीन खान ने अवधिपार ऋणों की ऋण वसूली एवं लक्ष्यानुसार ऋण वितरण करने के लिए प्रचार प्रसार करवाकर प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिये गयें। इस दौरान साधारण सभा में सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार संदीप शर्मा, दीपक कुमार, विशेष लेखा परीक्षक, दीपेन्द्र शेखावत, वसूली अधिकारी सहित बैंक अधिकारी उपस्थित रहे। साधारण सभा में बैंक की लधुत्तर निकाय के बुगाला निवासी सदस्य महेश कुमार, ईशरपुरा निवासी सुभाष, मांजरी निवासी हनुमान एवं अन्य सदस्यों द्वारा बैंक की गतिविधियों पर विचार व्यक्त कर अपने सुझाव पेश किये। बैठक के समापन पर बैंक सचिव विभा खेतान द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।