Crime News : युवक-युवती पर चढ़ाई कार, युवती की मौत, रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद हुई थी कहासुनी

युवक-युवती पर चढ़ाई कार, युवती की मौत, रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद हुई थी कहासुनी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राजस्थान: जयपुर में एक युवती पर कार चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी गई. घटना जवाहर सर्किल क्षेत्र के गिरधर मार्ग की है, युवती उमा सुथार अपने साथी राजकुमार जाट के साथ क्लब से पार्टी करके निकली थी

विवाद के बाद कार सवार मंगेश अरोरा ने कार बैक की फिर उमा को कुचलते निकल भागा, उमा ने मौक़े पर दम तोड़ दिया जबकि राजकुमार गंभीर तौर से घायल हो गया, पूरी वारदात सीसीटीवी में क़ैद हो गई।

City Physiotherapy Center Jhunjhunu

जवाहर सर्किल थाना अधिकारी दलबीर सिंह के मुताबिक मंगलवार को जवाहर सर्किल के पास एक युवक और युवती होटल के बाहर खड़े थे. इस दौरान दूसरे युवक ने दोनों पर कार चढ़ा कर गंभीर घायल कर दिया. घायल अवस्था में युवक और युवती को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. वहीं युवक का गंभीर हालत में इलाज जारी है. मृतक युवती मध्य प्रदेश की रहने वाली थी.

मंगेश ने उमा पर की गंदी टिप्पणी


शराब के नशे में मंगेश ने राजकुमार के साथ बैठी उमा पर गंदे कमेंट करने शुरू कर दिए। इस पर राजकुमार ने मंगेश को टोका, लेकिन मंगेश नहीं माना तो उसने समझाने का भी प्रयास किया। इसी दौरान राजकुमार की मंगेश से कहासुनी हो गई। होटल स्टॉफ की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया। रात को दोनों पक्ष होटल में ही रूके।

मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे राजकुमार और उमा होटल के बाहर आकर कैब का इंतजार करने लगे। इसी दौरान मंगेश व उसकी प्रेमिका भी होटल के बाहर आ गए। बाहर आने के बाद मंगेश ने अभद्रता शुरू कर दी। इसी दौरान कैब आई तो उसका शीशा फोड़ दिया और दोनों को वहां से जाने नहीं दिया। मंगेश अपनी कार को दौड़ाता हुआ लाया और उमा और राजकुमार पर चढ़ा दी। कार से टकराने के बाद राजकुमार दूर गिर गया, जबकि उमा कार के नीचे आ गई। भाग कर आए होटल स्टॉफ ने उमा को फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उमा को मृत घोषित कर दिया।