महपालवास गांव में प्रेम विवाह की रंजिश में युवक की हत्या मामले में बड़ा अपडेट
सूरजगढ़: युवक अमित के हत्याकांड से जुड़ी मिल रही बड़ी खबर, हत्या का पुलिस ने 72 घंटे में ही खुलासा कर दिया है. मुख्य आरोपी सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सूरजगढ़ थाने में प्रेस वार्ता कर एसपी राजर्षि राज वर्मा ने मामले का खुलासा किया.
उन्होंने बताया कि मृतक अंकित उर्फ अमित जाट का पहले मुख्य आरोपी रिंकू सिंह की चचेरी बहन के साथ अफेयर था. इसके बाद उसने उसे छोड़कर रिंकू सिंह की सगी बहन के साथ शादी कर दी. इस शादी से पहले से ही रिंकू सिंह और मृतक अंकित उर्फ अमित के बीच रंजिश थी. क्योंकि एक बार रिंकू सिंह ने अंकित उर्फ अमित को थप्पड़ मारा था. जिसके बाद अंकित उर्फ अमित ने उसकी सगी बहन से शादी करने की धमकी दी और शादी भी कर ली.
घटना का विवरण :- दिनांक 7-8-2024 को परिवादी श्री मुंगाराम ने एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 06-08-2024 को समय करीब 8.30 बजे मेरे घर पर रंजिस रखते हुए बोलेरो गाडी आये व एक तलवार लेकर मेरी पुत्र वधु के सगे भाई रिकु कुशलपुरा, प्रीतम अहीर कुशलपुरा, विकास जांगिड चादुसिंह पुरा, अशोक पहलवान कुशलपुरा, दीपू चौराड़ी, पंकज पापड़ों दक्षित चिमा का बास दोलत कुशलपुरा पुजा कुशलपुरा मेरे घर में घुस गए मेरे लड़के अमित उर्फ अकित पर अन्धाधुंध फायरिंग कर दी मेरे लड़के के गोलिया लगी जिससे उसकी मौत हो गई एवं उसके हाथ पर तलवार का वार भी किया मेरी पुत्र वधु को भी मारने का प्रयास किया बिचबचाव में आई मेरी पत्नी पर भी फायरिंग की जिसमे मेरी पत्नी कृष्णा भी घायल हुई श्रीमान जी उपरोक्त आरोपीगण मेरे पुत्र अमीत उर्फ अंकित के प्रेम विवाह की वजह से रजिस रखते थे पुर्व में भी मेरी पुत्र व पुत्र वधु का मारने का प्रयास कर चुके हैं। इत्यादि रिपोर्ट पर अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।
अनुसंधान अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।आरोपीयों से घटना के सम्बन्ध में गहन अनुसंधान किया जा रहा है। अन्य सन्दिग्ध एवं आमजद आरोपीमान जारी है।
पुर्व में इस प्रकरण में एक अभियुक्त मोहित जाट को गिरफतार किया जा चुका है एवं घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो की बरामदगी की जा चुकी है।
गिरफतार आरोपी:-
1 रिंकु सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह जाति राजपुत उम्र 21 साल निवासी कुशलपुरा थाना सूरजगढ़।
2 दक्षित पुत्र धर्मवीर जाति जाट उम्र 20 साल निवासी चिमा का बास थाना सूरजगढ़।
3 सुमित पुत्र समुन्द्र सिंह जाति राजपुत उम्र 19 साल निवासी धिंगडीया थाना सूरजगढ़।
4 विकास पुत्र निरंजन जाति खाती उम्र 21 साल निवासी चान्दुसिंह की दाणी तन जाखोद थाना सूरजगढ़।
बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने मारी बहनोई को गोली, तलवार से काटा हाथ