30 लाख की चोरी का मामला : दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
नवलगढ़ : पुलिस ने पीड़ित की पुत्रवधू व उसके दोस्त को लिया हिरासत में, आरोपी पुत्रवधू ने जयपुर से अपने दोस्त को बुलाकर दिलवाया था वारदात का अंजाम
पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा करेंगे प्रकरण का खुलासा
घूमचक्कर नवलगढ़ में कोठी के सामने कुछ दिन पहले चोरी हुई थी जिसका ज्ञापन डिप्टी साहब को दिया था आज होगा खुलासा, घर की बहू ने अपने दोस्त से मिलकर चोरी करवाई
घटना का विवरण
झुंझुनूं के नवलगढ़ कस्बे में 23 मई की रात को बंशीधर सैनी के मकान में बड़ी चोरी हो गई थी. चोर वहां से करीब 30 लाख रुपये के ज्वेलरी और अन्य सामान चुरा ले गए थे. उसके बाद 27 मई तड़के यह अजीब वाकया हुआ. तड़के जब बंशीधर के परिवार के लोग सोकर उठे तो उन्हें मकान की बालकनी में उनके घर से तीन दिन पहले चुराया गया बैग मिला. यह देखकर वे हैरान रह गए. उसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
जिस तरह चोरी की गई उससे परिवार के किसी सदस्य का हाथ होने का अंदेशा लगा। चोर ने उसी संदूक का ताला तोड़ा जिसमें जेवर रखे । चोर बंशीधर के बड़े बेटे अशोक की पत्नी के कुछ जेवर वापस बालकनी में फेंककर चला गया था।
मिली जानकारी के अनुसार अनिता ने अपनी सहेली व उसके भाई को वारदात में शामिल किया