Rajasthan New District सरकार ने राजस्थान के 40 जिलों के परिसीमन को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं राजस्थान की भाजपा सरकार ने 40 जिलों में नवगठित 86 नगर पालिकाओं में चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है स्वायत शासन विभाग ने संबंधित सभी कलेक्टर को वार्डों के परिसीमन शुरू करने के लिए कहा है।
राजस्थान सरकार द्वारा नए 40 जिलों के परिसीमन को लेकर दिशा निर्देश जारी हुए हैं वार्डों की सीमा का क्षेत्रफल जनसंख्या आरक्षण के आधार पर वर्गीकरण किया जाएगा फिलहाल यहां 1985 वार्ड प्रस्तावित है परिसीमन में इनकी संख्या कम अथवा ज्यादा हो सकती है सभी नगर पालिकाओं का गठन पिछले कांग्रेस सरकार में किया गया था।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल के दौरान 17 नए जिले और तीन नए संभाग बनाए थे। जिसके बाद अब भाजपा सरकार द्वारा चार जिलों और एक संभाग को खत्म किया जा सकता है। गहलोत सरकार द्वारा बनाए गए नए जिलों और संभागों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रिमंडलीय उप समिति गठित की है।
राजस्थान नए जिलों का परिसीमन की डेट
सरकार के द्वारा वार्डन के परिसीमन के प्रस्ताव तैयार करना एवं प्रकाशन की तिथि 10 जुलाई तक रखी गई है इसके बाद परिसीमन के प्रस्तावों पर आपत्ति सुझाव 11 जुलाई से 25 जुलाई तक प्राप्त किए जाएंगे फिर वार्ड गठन प्रस्ताव राज्य सरकार को 26 जुलाई से 9 अगस्त 2024 तक भेजा जाएगा इसके बाद राज्य सरकार की ओर से आपत्तियों का निस्तारण एवं प्रस्ताव का अनुमोदन 12 अगस्त से 26 अगस्त तक किया जाएगा।
नये जिलों के पुनर्गठन को लेकर बैठक आयोजित
जिलो के पुर्नगठन का उद्देश्य राजनीतिक ना होकर हो जनहित आधारित-उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द
नये जिलों के पुनर्गठन के लिए गठित उच्च स्तरीय विशेषज्ञ कमेटी को 15 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
जयपुर, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने निर्देश दिए कि नए जिलों के पुनर्गठन के लिये गठित उच्च स्तरीय विशेषज्ञ कमेटी 15 दिवस के भीतर नए जिलों के गठन सम्बन्धित सभी व्यवहारिक बिन्दुओं पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने स्पष्ट किया कि नए जिलों के गठन का मूल उद्देश्य राजनीति से प्रेरित ना होकर जनहित आधारित होना चाहिये।
उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा सोमवार को शासन सचिवालय में राजस्व विभाग के साथ नए जिलों के पुनर्गठन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने राजस्व विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए कि नए जिलों के पुनर्गठन की प्रक्रिया आमजन की सुविधा को ध्यान में रखकर, आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता, भौगालिक स्थिति, जनसंख्या आदि की मॉनिटरिंग के आधार पर की जाये। इस अवसर पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, राजस्व मंत्री हेमन्त मीना, राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश सहित विभागीय अधिकारी मौजद रहे।
सुनियोजित विकास की खुलेगी राह
नगरपालिका के पास कर्मचारियों से लेकर संसाधन का अलग सिस्टम होगा। इसमें सफाई, लाइट, ड्रेनेज, सीवरेज मुख्य रूप से है। नई स्कीम तत्काल लाई जा सकेगी। सुनियोजित विकास के लिए प्लान बनाना अनिवार्य हो जाएगा।
जिलेवार नवगठित नगरपालिका
• जयपुर ग्रामीणः बस्सी, नरायना, मनोहपुर, वाटिका
• दूदू: फागी, दूदू
• नीमकाथानाः पाँख, अजीतगढ़
• सीकर: दांता
• झुंझुनूं: गुढ़ागौड़जी, सिंघाना
• दौसा मण्डावर, रामगढ़- पचवारा, मण्डावरी, लवाणं, बसवा, सिकराय, भांडारेज
• कोटपूतली-बहरोड़: पावटा- प्रागपुरा, बानसूर, बड़ौद, नीमराना
• खैरथल – तिजारा टपूकड़ा. मुण्डावर, कोटकासिम
• अलवर: बड़ोदामेव, लक्ष्मणगढ़, गोविन्दगढ़, बहादुरपुर (किशनगढ़बास), कठूमर, मालाखेड़ा, रैणी, मुबारिकपुर, नौगांव, रामगढ़
• डीग : सीकरी
• भरतपुरः उच्चैन
• धौलपुरः सरमथुरा, बसेड़ी
• करौली: सपोटरा, मण्डरायल
सवाईमाधोपुर बौंली, खिरनी
• गंगापुरसिटीः बामनवास, वजीरपुर
• कोटा: सुल्तानपुर, सुकेत
बारां अटरू, सीसवाली, केलवाड़ा
• बूंदीः दई, हिण्डौ
• टोंक: दूनी
• नागौर जायल, बासनी
• डीडवाना कुचामन : बोरावड़
• सांचौर रानीवाड़ा
• जालोर आहोर
• भीलवाड़ा हमीरगढ़, रायपुर
• सिरोही : जावाल
•पाली मारवाड़ जंक्शन
• जोधपुर ग्रामीण: भोपालगढ़, बालेसर सत्ता
• फलौदीः बाप
• जैसलमेर : रामदेवरा
• बीकानेर: खाजूवाला
• श्रीगंगानगरः लालगढ़-
• हनुमानगढ़ः टिब्बी, गोलूवाला
बालोतरा सिवाना
• उदयपुरः ऋषभदेव, मावली, वल्लभनगर, खैरवाड़ा
• सलूम्बरः सेमारी, सराड़ा चावण्ड
• राजसमंद : भीम चित्तौड़गढ़ आकोला
• प्रतापगढ़ः धरियावद, दलोट
• डूंगरपुर सीमलवाड़ा, आसपुर बांसवाड़ा घाटोल