Jhunjhunu News पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा शिवसेना से नहीं लड़ेंगे चुनावः झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव के लिए सक्रिय

पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा शिवसेना से नहीं लड़ेंगे चुनावः झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव के लिए सक्रिय

झुंझुनूं: पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा और सांसद बृजेन्द्र ओला के पुत्र अमित ओला भी पहुंचे, मुस्लिम समाज के लोगों को ईद उल अजहा की बधाई देते हुए खुशी का किया इजहार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

इस दौरान राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने उपचुनाव को लेकर कहा-, ‘मैं शिवसेना से तो कभी नहीं लडूंगा और ओवैसी मेरे अच्छे मित्र’, अपने चुनावी प्रतिद्वंदी शुभकरण चौधरी के उपचुनाव लड़ने पर कहा, ‘जाट होकर चुनाव ना लड़े यह हो ही नहीं सकता’

देखिए राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने क्या कहा Video ???? ????Click Here

इससे पहले राजेंद्र सिंह गुढ़ा 2023 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना (शिंदे) के टिकट पर उदयपुरवाटी से चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन वे हार गए। गुढ़ा 2018 में बसपा से चुनाव जीत कर कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ लाल डायरी को लेकर मोर्चा खोलने के बाद उन्हें मंत्री पद बर्खास्त कर दिया गया। गुढ़ा बसपा, फिर कांग्रेस और अब शिवसेना से भी दूरी बनाने के मूड में हैं। फिलहाल वे शिवसेना (शिंदे) के प्रदेश संयोजक हैं।