शिक्षक भर्ती में महिलाओं को मिलेगा 50% आरक्षण

मुख्यमंत्री का महिला सशक्तीकरण की दिशा में बड़ा फैसला- तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं को मिलेगा 50 प्रतिशत आरक्षण

जयपुर : मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तीकरण एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने संकल्प-पत्र में किए गए एक और महत्वपूर्ण वादे को पूरा किया है।

श्री शर्मा ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण की सीमा 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने के लिए राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। मुख्यमंत्री के इस संवेदनशील निर्णय से राज्य में महिलाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे और वे आत्मनिर्भर होकर और सशक्त बन सकेंगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए. अब तक थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में महिलाओं को महज 30 फीसदी तक आरक्षण मिल रहा था. इसे राजस्थान सरकार ने 20 फीसदी बढ़ा कर अब 50 फीसदी कर दिया है. इसी के साथ राज्य सरकार ने फैसले को लागू करने के लिए राजस्थान पंचायती राज अधिनियम में संशोधन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.