Crime News पिता-पुत्र के आपसी झगड़े में पुत्र गंभीर घायल
झुंझुनूं: घरेलू विवाद में पिता ने अपने बेटे के कुल्हाड़ी से दोनों हाथ काट दिए। दायां हाथ कलाई और बायां हाथ कंधे के नीचे से काट दिया।
हमले में दाए हाथ के कलाई कटकर लटक गई। मामला झुंझुनूं के सदर थाना इलाके के पातुसरी गांव का है।
घटना अलसुबह 4 बजे के करीब की है। परिजन सुबह युवक को झुंझुनूं के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां से युवक को जयपुर रेफर कर दिया ।