Jhunjhunu News in Hindi आपसी विवाद में पिता-पुत्र में झड़प, पिता ने पुत्र पर किए कुल्हाड़ी से वार

Crime News पिता-पुत्र के आपसी झगड़े में पुत्र गंभीर घायल

झुंझुनूं: घरेलू विवाद में पिता ने अपने बेटे के कुल्हाड़ी से दोनों हाथ काट दिए। दायां हाथ कलाई और बायां हाथ कंधे के नीचे से काट दिया।

हमले में दाए हाथ के कलाई कटकर लटक गई। मामला झुंझुनूं के सदर थाना इलाके के पातुसरी गांव का है।

घटना अलसुबह 4 बजे के करीब की है। परिजन सुबह युवक को झुंझुनूं के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां से युवक को जयपुर रेफर कर दिया ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

शौर शराब सुनकर घर के अन्य सदस्यों ने दौड़कर आए और संदीप को अस्पताल लेकर पहुंचे। संदीप अविवाहित है, गांव में ही मजदूरी का काम करता है