Rajasthan Election 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। सभी 200 विधानसभा सीटों पर एक साथ होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने 5 नवंबर को छठी सूची जारी की।
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी द्वारा अब 200 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जा चुकी है.
जिसके तहत पहली सूची में 33 और दूसरी सूची में 43 प्रत्याशी घोषित किए गए थे. तीसरी सूची में 19 का नाम, और चौथी लिस्ट में 56, पांचवी सूची में 5 और छठी सूची में 23 नाम शामिल है
सातवीं कांग्रेस की सूची : खेतड़ी से मनीषा गुर्जर व उदयपुरवाटी से भगवानाराम सैनी को दिया टिकट
कांग्रेस ने सातवीं लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. पार्टी ने शांति धारीवाल को कोटा उत्तर से मैदान में उतारा है.
वहीं, बीजेपी ने भी आज अपनी छठवीं लिस्ट जारी कर दी. इसमें तीन नामों का ऐलान किया गया है.
नामांकन पत्र दाखिल करने का आज आखिरी दिन
सीकर 6 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि 25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के निर्वाचन के लिए आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन पत्र भरने का 6 नवम्बर (सोमवार) को आखिरी दिन हैं।
उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के यहां नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। निर्धारित समय के पश्चात् कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि 7 नवम्बर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी, इसके बाद 09 नवम्बर को अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे, जिसके तुरंत बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया होगी और मतों की गणना 3 दिसम्बर को की जायेगी।