IMP आगामी महीनों में चिकित्सकिय शैक्षणिक प्रशिक्षण आयोजित करेंगी, कार्यकारिणी का गठन

आईएपी आगामी महीनों में चिकित्सकिय शैक्षणिक प्रशिक्षण आयोजित करेंगी, कार्यकारिणी का गठन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

ईंन्टीग्रेटेड शिशु अकादमी के झुंझुनूं ईकाई के निर्वाचन अधिकारी डॉ मनीराम बुगालिया के द्वारा आईएपी पदाधिकारियों का चयन कर कार्यकारिणी का गठन किया गया ।

वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि आईएपी कार्यकारिणी में पैटर्न डॉ वीडी बाजिया,अध्यक्ष डॉ सुभाष भारद्वाज, सचिव डॉ प्यारेलाल काजला, मिडिया सचिव एवं स्टेट कोर्डिनेटर डॉ जितेन्द्र भाम्बू, उपाध्यक्ष डॉ रघुवीर मील, डॉ अरुण शुरा, संयुक्त सचिव डॉ असलम, डॉ हरेंद्र धनखड़, डॉ सुरेश मील, कोषाध्यक्ष डॉ दीपक खेदड़ एवं

कार्यकारिणी सदस्य डॉ देवेन्द्र सैनी, डॉ करण बेनीवाल, डॉ आर आर चौधरी, डॉ विनोद राड, डॉ नेमीचंद, डॉ नयन झाझडिया,
महिला सदस्य डॉ पल्लवी चौधरी, डॉ रूचिका, डॉ शिल्पा एवं स्पोर्ट्स सचिव डॉ आर एस गौरा
सांइटिफिक सहायक सचिव डॉ राजेश डूडी, डॉ सिद्धार्थ शर्मा संजय कुमार
मिडिया सह सचिव डॉ राकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

आईएपी झुंझुनूं ईकाई के अध्यक्ष एवं संस्थापक डॉ सुभाष भारद्वाज ने बताया कि आगामी महिनों में आईएपी की झुंझुनूं ईकाई द्वारा विभिन्न चिकित्सकिय शैक्षणिक कार्यक्रमों को जिले में आरम्भ किया जाएगा।तथा चिकित्सकों एवं नर्सिंगकर्मियों को नवजात शिशु उपचार की नवीनतम गाइडलाइंस में प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
डॉ भारद्वाज ने रोगी परिजनों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के मध्य संवाद तथा कंनसेंट की भूमिका पर व्याख्यान दिया गया।
वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि झुंझुनूं जिले में शिशु मृत्यु दर अन्य जिलों की अपेक्षाकृत कम है। परंतु बेहतरीन एवं सुप्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा अधिकतम शिशु को बचाया जा सकता है।