गुढ़ा गौड़जी में फ़ूड सेफ्टी शिविर का आयोजन

झुंझुनूं : सोमवार को गुढ़ा गौड़जी मे पोदार प्लाजा, गेट न. 1 मेन मार्केट गुढा मे फूड लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन रखा गया।
जिसमे किराना, जनरल स्टोर, चाय वाले, मिठाई , नमकिन आइटम वाले, फ़्रूट, डेयरी वाले जूस, व खाध व्यापार से संबंधित दुकानदारों ने रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनवाये।

सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि इस शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी जयसिंह यादव ने 174 रजिस्ट्रेशन और 3 लाइसेंस बनाये गये। उन्होंने बताया कि गुढ़ा गौड़जी व्यापार मंडल के नेतृत्व में मातादिन कुमास वाले,दिलीप सोन्थली, भवानी शंकर, जीतू, प्रदीप, कपिल और नथमल ने सहयोग कर कैम्प को सफल बनाया।