Jhunjhunu UpChunav राजेंद्र गुढ़ा का विवादित बयान, बोले- ‘संविधान में कहां लिखा है कि पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं बोल सकते’

Rajendra Singh Gudha झुंझुनूं विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा ने सोमवार रात सुल्ताना कस्बे में विवादित बयान दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राजेंद्र गुढ़ा ने कहा- ‘संविधान में कहां लिखा है कि ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नहीं बोल सकते।’ उनके इस भाषण का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा।

झुंझुनूं के सुल्ताना में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजेंद्र गुढ़ा ने कहा- पाकिस्तान हमारा पड़ोसी मुल्क है। 14 अगस्त 1947 को हमने उसे पड़ोसी के रूप में स्वीकार किया है। पाकिस्तान की एंबेसी हमारे हिंदुस्तान में दिल्ली में है। हमारी एंबेसी पाकिस्तान में है। 15 अगस्त को पाकिस्तान में भारत का झंडारोहण किया जाता है, भारत जिंदाबाद के नारे लगते हैं। दिल्ली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं। कौन से संविधान में लिखा है कि पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं कह सकते।

झुंझुनूं में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला

इस सीट पर अब भाजपा के राजेंद्र भाबूं, कांग्रेस के अमित ओला और निर्दलीय राजेंद्र गुढ़ा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। कांग्रेस से ओला परिवार की तीसरी पीढ़ी से अमित ओला पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। यहां से ओला परिवार का किला ढहाने के लिए इस बार बीजेपी ने जाट उम्मीदवार राजेंद्र भांबू को प्रत्याशी बनाया है। पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं।

गौरतलब है कि 13 नवंबर को राजस्थान की 7 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। प्रदेश की रामगढ़ (अलवर), दौसा, झुंझुनूं और देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी और सलूंबर सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है।